नोएडा के गार्डेनिया ग्लोरी में लोगों का हल्लाबोल..प्राधिकरण के पसीने छूटे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा की गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी (Gardenia Glory Society) के लोगों ने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आपको बता दें कि नोएडा की गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी के निवासियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की मांग को लेकर नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर के खिलाफ सड़क मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मार्च फॉर रजिस्ट्री पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City-2 में युवती की मौत का सच क्या..पिता बोले इंसाफ़ चाहिए

Pic Social Media

सोसाइटी के लोगों ने सेक्टर 46 में मार्च फॉर रजिस्ट्री का पोस्टर लेकर पैदल मार्च किया और खूब नारेबाजी की। इसमें महिलाएं और पुरुषों के साथ वृद्ध भी शामिल थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर हमलोगों से फ्लैट के सारे पैसे ले चुका है और अब रजिस्ट्री को लेकर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर पहले कोर्ट भी जा चुके हैं। कोर्ट से हमारे हक में आदेश भी आ चुका है, फिर भी हमारे घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसके लिए बिल्डर और प्राधिकरण पूरी तरह से जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ेंः Noida: सेंट्रल स्कूल में बच्चे के एडमिशन को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में अपने आशियाना खरीदने के लिए लोगों ने अच्छी रकम दी है, लेकिन उसके बाद भी अब तक किसी घर की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इससे लोग परेशान होकर सड़क पर उतर आए हैं।
रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी को एक खानापूर्ति के रूप में बनाया गया है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, यहां रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 1400 से अधिक लोग सोसाइटी में रहते हैं, पर किसी की भी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। जबकि, प्राधिकरण ने कहा था कि जल्द घर की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, पर अभी तक रजिस्ट्री शुरू नहीं हुई है।