आजतक के ‘राजतिलक’ का टिहरी से आगाज़..जानिए क्या है जनता का मिज़ाज़

TV उत्तराखंड

आजतक के जिस हेलिकॉप्टर शॉट का जनता बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी आज वो दिन आ ही गया। जनता का मूड जानने के लिए आजतक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप, राजतिलक के पहले एपिसोड के लिए सबसे पहले उत्तराखंड यानी देवभूमि के टिहरी पहुंच गईं। टिहरी जो विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील के पास बसा है। ये वो पावन स्थल है जहां गंगा और भागीरथी का मिलन हुआ था।

ये भी पढ़ें: आजतक का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’..ऋषिकेश में जनता का मूड क्या है?

टिहरी में आजतक के शो हेलिकॉप्टर शॉट में शामिल होने के लिए देश-दुनिया के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल भी पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण से हुई।

हेलिकॉप्टर शाट की दीवानगी ऐसी की बड़ी तादाद में शो को देखने के लिए बड़ी तादाद में छात्र और जनता पहुंची हुई थी। आपको बता दें, उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग है।

आजतक के शो में बड़ी तादाद में पहुंचे छात्रों के सवाल अलग अलग थे। कोई रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहा था तो कोई विकास को लेकर। कोई बुनियादी सुविधाओं की बात कर रहा था तो किसी का सवाल शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर था। लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा जो लोगों की जुबान पर था वो है पलायन ।

लोगों का मानना था कि अगर रोजगार यहां मिल जाए तो उन्हें पलायन की जरुरत ही ना पड़े। क्योंकि अपना घर-बार छोड़कर नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकाना, खुद के साथ समझौता नहीं तो क्या है।

शो में बड़ी तादाद में महिलाएं भी मौजूद थीं जो राज्य में रोज़गार की बात करती दिखाई दीं। जाहिर है अगर राज्य में रोज़गार होता तो राज्य खुशहाल होगा और उसके साथ ही देश भी।