पंजाब में कब जारी होगी AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, CM मान ने दी जानकारी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले ही उतार चुकी है। अब 5 सीटों पर ‘आप’ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second List) के नामों का ऐलान होना बाकी है। सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का बड़ा बयान..कहा पंजाब में विकास की बयार

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच पंजाब को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ‘आप’ अगले 5 दिनों में 5 उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा कि अगले 5 दिनों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बाकी 5 लोकसभा टिकटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है। 8 सीटों पर ‘आप’ पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

‘आप’ की तरफ से पहली सूची में जिन 8 उम्मीदवारों को टिकट दी गई है, उनमें से 5 पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) में मंत्री हैं। इनमें खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉ बलबीर सिंह और बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया का नाम शामिल हैं।

इसके अलावा जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से मैदान में उतारा गया है। फरीदकोट से गायक करमजीत अनमोल को टिकट दिया गया है।

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है ‘आप’

एनडीए (NDA) को टक्कर देने के लिए एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में ‘आप’ और कांग्रेस हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और गोवा में मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं पंजाब में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन (Alliance) को लेकर बात नहीं बन पाई और दोनों ही पार्टियां अकेले-अकेले चुनाव मैदान में उतरी हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। पंजाब में 7वें चरण में 1 जून को मतदान होना है।