झीलों के शहर भोपाल का क्या है हाल..देखिए भोपाल से आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

चुनाव 2024 मध्यप्रदेश राजनीति

AajTak Bhopal News: मध्य प्रदेश का सिटी ऑफ लेक्स कहा जाने वाला भोपाल (Bhopal) शहर देखने में जितना सुंदर है उतना ही बड़ा असर इसका शहर का प्रदेश की राजनीति में दिखाई देता है। भोपाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति के साथ एमपी का एक बड़ा शहर है। इस शहर का नाम 11वीं शताब्दी में एक हिंदू राजा, राजा भोज द्वारा निर्मित झील भोज ताल से लिया गया है। यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोकसभा सीटों में से एक है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra के धुले में बनेगा रिकॉर्ड? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

Pic Social Media

भोपाल बीजेपी का अभेद्य किला है। यहां पर कई बार कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है लेकिन 1989 के बाद से यहां कमल को हटाया नहीं जा सका है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश की राजनीति में लाड़लियों के मामा नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर भी इसे कहा जाता है। इस शहर में इसबार जनता किसके साथ है और किसे फिर से किनारे करेगी इसकी पड़ताल करने के लिए आजतक (AajTak) की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) के साथ पहुंच गई झीलों के शहर भोपाल में।

1989 के बाद से 2019 तक के चुनाव में बीजेपी ने हार का मुंह नहीं देखा। वहीं कांग्रेस हर बार भोपाल सीट पर अपना पूरा जोर लगाती है, लेकिन कोई न कोई कमी रह जाती है और जीत नहीं मिल पाती है। आजतक की टीम जब यहां पहुंची तो महफिल सज चुकी थी। बीजेपी और कांग्रेस (Congress) की ओर से मोर्चा संभालने के लिए नेता मौजूद थे। साथ ही मौजूद थी भोपाली की जनता। जिनके सवाल थे और नेताओं के जवाब। सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप ने शुरू किया सवालों का सिलसिला। आपको बता दें कि भोपाल में7 मई को वोटिंग है। भोपाल से बीजेपी ने आलोक शर्मा को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है।

पहली सवाल बीजेपी नेता से हुआ तो उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया और कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 की 29 सीट जीतेगी। न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में मोदी की गांरटी है। पूरे देश में मोदी की लहर है और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
एंकर अंजना ओम कश्यप ने सवालों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि 102 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी डर गई है, इसलिए पाकिस्तान, मुसलमान और मंगलसूत्र की बात करने लगे हैं।
इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न डरी है न सहमी है। हम जिन मुद्दों को लेकर पहले दिन से चुनाव में थे वही मुद्दे आज भी है। मोदी की गारंटी है गरीब के कल्याण की, मोदी की गारंटी है गांव के विकास की, मोदी की गारंटी है शहर के विकास की। मोदी की गारंटी है युवा को रोजगार देने की।

इसके बाद सवालों का सिलसिला पहुंचा कांग्रेस का पक्ष रखने वाले अभय दुबे के पास उन्होंने कहा कि 6 दशक तक कांग्रेस पार्टी पूर्व से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक रही है। प्रधानमंत्री जी को मध्य प्रदेश ने 28 सीटें दी लेकिन सवाल है कि प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को क्या दिया। प्रधानमंत्री जी ने देश को क्या दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले दाल और तेल 60-70 में मिल रहे थे और गैस सिलेंडर की कीमत 400 रूपये थी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1000 रूपये के पार पहुंचा दिया है। 200 के पार तेल पहुंच गया है दाल भी 200 पहुंच रही है।

यहां मौजूद जब जनता से सवाल लिया गया तो पहला सवाल कांग्रेस के नेता के लिए आया, सवाल था कि राम मंदिर को लेकर खुश हैं या नहीं। राम मंदिर का निमंत्रण क्यों ठुकराया। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं खुश हूं बहुत खुश हूं। हम तो पहले से कह रहे थे कि जो कोर्ट निर्णय देगा हम उसका पालन करेंगे।

मंच पर मौजूद जनता ने पूछा कि आपको भोपाल जहां आपको दावा रहता है कि 35 साल से हमने जिसको भी उतारा वह जीत गया तो इस बार आपको क्यों गली गली वोट मांगना पड़ रहा है। क्यों मोदी जी को यहां आना पड़ रहा है।
इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि यही तो बीजेपी की खूबी है कि हमारा बड़े से भी बड़े नेता भी चुनाव में जनता के बीच जाते हैं और वोट करने की अपील करते हैं। जनता के वोट मांगने को भीख कह रहे हैं ये तो कांग्रेस की मानसिकता बता रहा है। जनता के बीच जाकर वोट मांगना भीख मांगना नहीं है।

भोपाल का सियासी समीकरण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है। इसका क्षेत्रफल 2,772 वर्ग किलोमीटर है। लगभग 20 लाख वोटरों वाली भोपाल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत लोकसभा सीटों में से एक मानी जाती है। लोकसभा चुनाव में यहां लगातार बीजेपी से सांसद जीतते आये हैं। भोपाल लोकसभा सीट भेल कारखाने और सरकारी विभागों के मुख्यालयों के लिए जानी जाती है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी भोपाल से सांसद रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Pune की जनता का मूड क्या है? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट Live

दिसंबर 1984 में, भोपाल गैस त्रासदी, देश के इतिहास का सबसे भीषण दुर्घटना है जो एक कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस के रिसाव से हुआ था। इस त्रासदी में हजारों लोगों की जान चली गई थी।
भोपाल और उसके आसपास के महत्वपूर्ण आकर्षणों में लक्ष्मीनारायण मंदिर, मानव संग्रहालय, एक बहुउद्देशीय कला केंद्र, फतेहगढ़ किला और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, एक प्राणी उद्यान शामिल हैं। भोपाल में ताज-उल-मस्जिद सहित कई मस्जिदें भी हैं जो भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है। शहर में एक मुख्य रेलवे जंक्शन, भोपाल रेलवे स्टेशन और एक हवाई अड्डा, राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

2019 का जनादेश

बात करें लोकसभा चुनाव 2019 को तो यहां बीजेपी की और से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मैदान में थी और उन्होंने जीत दर्ज की थी। उन्हें 8,66,482 वोट मिले थे। तो वहीं, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह 5,01,660 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

2014 का जनादेश

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के आलोक संजर ने जीत हासिल की, उन्हें 7,14,178 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पीसी शर्मा थे जिन्हें 3,43,482 वोट मिले थे।