Noida: मॉल के पास चल रहा था धर्मांतरण का खेल, लड़कियां ही बनाती थीं शिकार

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बीटेक की छात्रा (B.Tech Student) और उसकी चचेरी बहन को धर्मांतरण (Religious Conversion) करने के लिए उकसाने वाले 6 लोगों को एक्सप्रेसवे पुलिस (Expressway Police) ने गिरफ्तार किया है। इनमें चार युवतियां भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस पॉश सोसायटी से दिल दहला देने वाली घटना

Pic Social media

एसीपी शैव्या गोयल (ACP Shaivya Goyal) ने जानकारी दी कि जितेंद्र बहादुर नाम के व्यक्ति ने एक्सप्रेसवे थाने में दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में जेपी विशटाउन सोसाइटी (JP Wishtown Society) में रहते हैं। उनकी बेटी बीटेक की पढ़ाई करती है। उन्होंने शिकायत में यह बताया था कि जब उनकी बेटी बस से उतरकर घर आती है तो गुलशन मॉल के पास इशु, रूथु समेत चार युवतियां और एक युवक उससे मिलते हैं। ये लोग उसे बाइबल पढ़ने के लिए बुलाते हैं, तथा उससे कहते हैं कि आप हमारे घर आओ।

पांचों ने शिकायतकर्ता के साले की बेटी के साथ भी इसी तरह का काम किया है। पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि ये लोग बाइबल पढ़ने के बहाने घर पर बुलाकर धर्म परिवर्तन कराने का रैकेट चला रहे हैं। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने वाई वाई बोन, अभिरैना, ऋषभ नायर, रवि तेजा, ईशु और रूथु को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आरोपियों में वह मकान मालिक भी शामिल है, जिसके यहां ये पांच लोग रहते थे और लोगों को धार्मिक पुस्तक पढ़ने के लिए लोगों को बुलाते थे।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: फ्लैट ख़रीदार की गुहार..बिल्डर से बचा लो योगी सरकार

ऐसे सामने आया राज

आरोप है कि इस तरह से धर्मांतरण कराने की कोशिश करने वाली कुछ महिलाएं और युवतियां आंध्र प्रदेश, केरल, कोलकाता और तमिलनाडु की हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी युवतियां और महिलाएं आसपास की युवतियों को घर पर बुलाती हैं, जिससे उनका धर्म परिवर्तित कराया जा सके। उनकी बेटी भी कुछ इसी तरीके से शिकार हुई थी, पर उसने घर जाने से मना कर दिया। बाद में फोन नंबर पर कॉल आने लगी।

धार्मिक पुस्तक पढ़ने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने चार युवतियों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवतियां तमिलनाडु (Tamilnadu), आंध्रप्रदेश और मिजोरम (Mizoram) की रहने वाली हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रास्ता रोककर बरगलाने का लगाया आरोप

शिकायतकर्ता के अनुसार जेपी विश टाउन और वाजिदपुर गांव के पास स्थित गुलशन मॉल के आसपास से आने जाने वाली किशोरियों को जबरन दूसरे धर्म की पुस्तकें पढ़ने के लिए बरगलाया जा रहा है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से गुलशन मॉल और विश टाउन के आसपास एक समुदाय विशेष के लोग एक्टिव हैं, जो किशोरियों को रास्ते में रोककर उनको भ्रमित कर धर्म की पुस्तकें पढ़ाकर धर्मांतरण का प्रयास कर रहे हैं।

जांच के लिए गठित हुई टीम

शिकायत मिलने के बाद ऐसे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित हो गई है। युवतियों के बारे में पूरी जानकारी खोजी जा रही है। पुलिस इनके मोबाइल की भी जांच करने की बात कह रही है। युवतियां दूसरे राज्य से कब और क्या करने के लिए आईं, टीम इसकी भी जानकारी कर रही है। छह के अलावा अलावा कई अन्य लोगों की भी इसमें संलिप्तता बताई जा रही है। युवतियों ने बीते कुछ दिन में जिनसे संपर्क किया उनका ब्योरा एकत्र किया जा रहा है।

पहली भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना

2021 में नोएडा के सेक्टर 117 में मौजूद नोएडा डीफ सोसायटी समेत कई मूक बधिर स्कूलों के लगभग 18 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया गया था।

24 नवंबर 2023 को नंदग्राम पुलिस ने बीमारियों और समस्याओं का झाड़-फूंक के माध्यम से इलाज करने की आड़ में धर्मांतरण कराने के आरोप में मोरटा गांव निवासी मौलवी सरफराज को गिरफ्तार किया था।

18 सितंबर 2023 को साहिबाबाद पुलिस ने आर्थिक लाभ देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिराह को खिलासा करते हुए सात महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि आरोपी प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करा रहे थे।

26 जुलाई 2023 को मोदीनगर पुलिस ने विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण कराने वाले पादरी को गिरफ्तार किया था।