BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट..जानिए क्यों भड़क गये मांझी!

Trending उत्तरप्रदेश बंगाल राजनीति

BJP: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि यूपी (UP) की 7 सीटों के लिए बीजेपी ने सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन और अमरपाल मौर्या को प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में यूपी में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 10 सीटें खाली हैं। बीजेपी (BJP) ने यूपी के साथ ही बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक राज्यसभा (Karnataka Rajya Sabha) के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस बार बिहार से सुशील मोदी (Sushil Modi) और जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को राज्यसभा के उम्मीदवार नहीं बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः MP में लाडली बहनों की 9वीं किस्त आ गई, सीएम मोहन यादव ने खाते में ट्रांसफर किए 576 करोड़ रुपए

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से कुल 7 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है। वहीं, हरियाणा से सुभाष बराला को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। राज्यसभा के लिए बीजेपी ने बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। भीम सिंह अति पिछड़ा समाज से आते हैं, तो वहीं डॉ. धर्मशीला गुप्ता वैश्य समाज से हैं। राज्यसभा के लिए जीतनराम मांझी का भी पत्ता साफ हो गया है। साथ ही सुशील मोदी का नाम भी लिस्ट में नहीं है। एनडीए की तीन सीटों में से 2 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतार दिए हैं। तो वहीं एक सीट पर जेडीयू के नेता संजय झा राज्यसभा जा सकते हैं।
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से सामिक भट्टाचार्य, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे और छत्तीसगढ़ से देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

Pic Social Media