7 मार्च को चंडीगढ़ आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़..कार्यक्रम की पूरी डिटेल जानिए

पंजाब

Punjab News: चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) 7 मार्च को आएंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी में 71वां दीक्षांत समारोह (Convocation) होने वाला है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति और पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ आएंगे। यहां पर वह छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से बाकायदा इसके लिए रूट मैप (Route Map) तैयार किया गया है। कार्यक्रम की पूरी डिटेल जानिए…
ये भी पढ़ेः पंजाब सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने स्कूलों का भी रखा ध्यान..हरपाल सिंह चीमा ने किए कई बड़े ऐलान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति और पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) चंडीगढ़ आएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन (University Administration) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 6 मार्च को इसका फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से बाकायदा इसके लिए रूट मैप तैयार किया गया है। यूनिवर्सिटी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले यह दीक्षांत समारोह (Convocation) सुबह 11:00 बजे होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां पर देरी से पहुंचेंगे। इसलिए अब इस कार्यक्रम को शाम 5 बजे के लिए तय किया गया है। इस संबंधी उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। वहीं उनके देरी से पहुंचने के कारण सीनेटर और फैकल्टी मेंबर्स के साथ होने वाली बैठक को भी टाला जा सकता है।

गेट नंबर 1 से नहीं होगी एंट्री

समारोह की रिहर्सल 6 मार्च को सुबह दस बजे की जाएगी। गेट नंबर 1 से एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक केमिस्ट्री और फिजिक्स डिपार्टमेंट नो व्हीकल जोन रहेगा। यह गेट सिर्फ VVIP के लिए खुला रहेगा। यह गेट आम जनता के लिए दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बंद कर दिया जाएगा।

जबकि गेट नंबर 2 भी VIP गेस्ट व फैकल्टी सदस्यों के लिए खुला रहेगा। यहां से भी आम जनता के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी। गेट नंबर 3 सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा।