पंजाब सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने स्कूलों का भी रखा ध्यान..हरपाल सिंह चीमा ने किए कई बड़े ऐलान

पंजाब

Punjab Budget 2024: पंजाब सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने स्कूलों (Schools) का भी ध्यान रखा है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कई बड़े ऐलान किए। पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी सरकार ने बजट पेश कर दिया है। साल 2024-25 के लिए यह बजट 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ रुपये है। पंजाब में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है। बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूली शिक्षा (School Education) के लिए 16 हजार 967 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
ये भी पढ़ेः तेज़ी से हो रहा है पंजाब का विकास..GST में 16% की बढ़ोतरी: हरपाल सिंह चीमा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
भाषण के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में 4 दीवारों के निर्माण और मरम्मत के लिए एक विशेष बुनियादी ढांचा कार्यक्रम शुरू किया गया था। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान, 2567 स्कूल की दीवारों का निर्माण किया गया है। और अन्य 3,055 स्कूल की दीवारों की मरम्मत की गई है। 118 सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदला जा रहा है और अब तक 14 स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू हो चुके हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस उद्देश्य के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदलने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रारंभिक प्रस्ताव रखा गया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण सरकारी स्कूलों में 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

Pic Social Media

इसके साथ ही ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रारंभिक प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। पहले चरण में 40 स्कूलों में हाईटेक वोकेशनल लैब स्थापित की जाएंगी। 3 से 11 साल की आयु के छात्रों के लिए अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाने के लिए 100 प्राइमरी सरकारी स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ हैपिनेस’ में बदलने का प्रस्ताव है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

अन्य घोषणाएं

  • समग्र शिक्षा अभियान: 1,593 करोड़ रुपये
  • 16.35 लाख छात्रों को मिड-डे-मील उपलब्ध कराने के लिए: 467 करोड़ रुपये
  • मुफ्त किताबें, स्कूलों की मरम्मत और रखरखाव के लिए: 140 करोड़ रुपये
  • सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण और छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए: 160 करोड़ रुपये
  • सरकारी स्कूलों के रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता: 82 करोड़ रुपये
  • प्री-प्राइमरी छात्रों को वर्दी उपलब्ध कराने के लिए: 35 करोड़ रुपये
  • पंजाब युवा उद्यमी कार्यक्रम: 15 करोड़ रुपये।