Punjab News: मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर सवाल पर CM मान का HC में जवाब

पंजाब

Punjab News: पंजाब सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना पर हाईकोर्ट में अपना जवाब दे दिया है। बता दें कि पंजाब सीएम तीर्थयात्रा योजना को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की अगुआई वाली AAP सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में जवाब दिया है। मान सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि इस स्कीम के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट रखा है। फिलहाल एक ही ट्रेन बुक की गई है। सरकार बैलेंस कर इस स्कीम को चला रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: मान सरकार की पहल का स्वागत..43 सेवाओं को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉंस

Pic Social Media

सरकारी वकील ने आगे कहा कि पंजाब यात्रा वाला पहला राज्य नहीं बल्कि मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) में भी सरकार ऐसी यात्राएं चला रही हैं। सरकार के जवाब के बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दी है।

पिटीशनकर्ता का आरोप यात्रा स्कीम फिजूलखर्ची

बता दें कि होशियारपुर के सोशल वर्कर परविंदर कितना ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार इस यात्रा पर करदाताओं का पैसा खर्च कर रही है। इससे राज्य का कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने इसे फिजूलखर्ची करार दिया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

गुरुपर्व पर हुई थी शुरुआत

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 27 नवंबर को गुरुपर्व के दिन से ही इस स्कीम को शुरू किया था। सबसे पहले एक ट्रेन अमृतसर से हजूर साहिब भेजी गई थी। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में धार्मिक स्थानों की यात्रा कराई जा रही है। ट्रेन के जरिए श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, अजमेर शरीफ़ और अन्य स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे।

वहीं बस से लोग अमृतसर, श्री आनन्दपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब, श्री वैष्णो देवी, माता चिंतपुर्नी जी, माता नैना देवी जी, माता ज्वाला जी, सालासर धाम, खाटू श्याम जी और अन्य स्थानों के दर्शन करेंगे। सीएम भगवंत मान ने यात्रा की शुरूआात करते हुए कहा था कि हर 8वें दिन ट्रेन में 13 हजार श्रद्धालू जाएंगे। वहीं रोजाना 10 बसों में 43 श्रद्धालू जा सकेंगे।