दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिलने जाएंगे CM मान.. मुलाकातियों की लिस्ट में जोड़ा गया नाम

पंजाब

Arvind Kejriwal in Tihar: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मिलने सीएम मान जाएंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) अगले सप्ताह तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने जा सकते हैं। मुलाकातियों की लिस्ट (List) में उनका नाम जोड़ दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बच्चों के Birth Certificate को लेकर जारी हुए सख्त Order..पढ़िए बड़ी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मिलने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा था। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से उन्हें मिलने की अनुमति दे दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक अब उनका नाम मुलाकातियों की लिस्ट में जोड़ दिया गया है। अगले सप्ताह वह उनसे मिल सकते हैं।

मुलाकातियों की लिस्ट में ये हैं नाम

मालूम हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल में मिलने वालों में 6 लोगों के नाम की सूची जेल प्रशासन को सौंपी थी। केजरीवाल से मिलने वालों की लिस्ट में पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त बिभव व एक और दोस्त का नाम दिया गया था।

अब इस लिस्ट में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि जेल प्रशासन के नियम के तहत कोई भी मुल्जिम मिलने के लिए 10 लोगों के नाम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab के Schools को लेकर जारी हुआ सख्त ऑर्डर..पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

सीएम केजरीवाल की 21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक को 21 मार्च को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी किया था। इसके बाद एजेंसी ने कोर्ट में पेश कर दिल्ली सीएम की रिमांड ली थी।

इसके बाद सोमवार यानी 1 अप्रैल को रिमांड अवधि खत्म होने पर ईडी ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग की। इस पर कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने सोमवार शाम को सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया।