उत्तराखंड के CM धामी का कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र..कहा जुट जाइए..विजय तय है

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बात चीत कर चुनाव में जीत के लिए मूल मंत्र दिया है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने बुधवार को खटीमा स्थित रंगोली मंडप लोहियाहेड (Rangoli Mandap Lohiahead) में लोकसभा क्षेत्र नैनीताल (Nainital) के विधानसभा खटीमा एवं नानकमत्ता के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के CM धामी ने संतों से लिया आशीर्वाद, बोले- सिख गुरुओं का त्याग देश के लिए अमिट

Pic Social Media

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस कार्यक्रम में कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ लगना है। आने वाले महीनों में हम सभी को केंद्र एवं राज्य सरकार ने जो भी जनहित में काम किए हैं। उन्हें जनता तक संवाद के माध्यम से लाना है।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति को किसी ने किसी योजनाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति विकास योजनाओं का लाभार्थी बनाया गया है। पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने क्षेत्रों में बड़ा बदलाव देख रहे हैं। देश को विकास एवं लंबे समय से लंबित कार्यों को पूरा होते देखा है।

सीएम धामी ने आगे कहा कि खटीमा नानकमत्ता क्षेत्र के साथ ही पूरे राज्य एवं देश में सड़कों का स्वर्णिम विकास हुआ है। आज खटीमा से रुद्रपुर पहुंचने में मात्र 1 घंटे से भी कम लगता है। जो इस सफर को पूरा करने में 3 घंटे का समय लग जाता था। खटीमा में बाईपास बनने से शहर के अंदर जाम की समस्या में काफी सुधार आया है। अच्छी सड़के हाईवे बनने से दूसरे शहरों से खटीमा की दूरी कम हुई है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई है। हाल ही में सीएए कानून लाया गया है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः PM Modi: तमिलनाडु के सेलम में क्यों भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी?

Pic Social Media

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य से हमने कैबिनेट मंत्रियों के साथ हाल ही में राम मंदिर के दर्शन किए। पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व में अनेक शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। साथ ही देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट भी शुरू कर दी गई है। इससे अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर जाने वाले भक्तों को काफी सुविधा मिल रही है।