Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी ने हरिद्वार को दी बड़ी सौगात, 199 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: CM धामी ने हरिद्वार को दी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दी सौगात

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हरिद्वार को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) हरिद्वार के दौरे पर पहुंचें। जहां सीएम धामी ने सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स (City Sports Complex) का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने लगभग 199 विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा फैसला, अब उत्तराखंड निवास में रुक सकेंगे आम लोग भी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मदरसों की जांच को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय, पुलिस विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को मदरसों की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही जिन मदरसों में गलत गतिविधियां चल रही हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली की घटना पर बोलते हुए कहा कि ये लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रहे है। इसलिए ये इस तरह की हाथापाई जैसी नौबत आ गई। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि चाहे हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो जनता उन्हें (कांग्रेस) सबक सिखाने का काम कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

वहीं, इस मौके पर यूसीसी (UCC) को लेकर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि यूसीसी हमारा संकल्प था। साल 2022 के आम चुनाव में सीएम धामी ने उत्तराखंड की देव तुल्य जनता के समक्ष अपना संकल्प रखा था। उन्होंने वादा किया था कि सरकार में आते ही यूसीसी के लिए कानून बनाएंगे। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने अपना विधेयक लाकर वह कानून बना दिया है। इसके अतिरिक्त अब जनवरी माह 2025 में इसको लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने अनाथ बच्चों के लिए भेजा जरूरी सामान, दिया हर संभव मदद का भरोसा

सीएम धामी ने किया योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

हरिद्वार (Haridwar) जिले में विभिन्न मदों से नवनिर्मित कई योजनाओं का शिलान्यास सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसमें मुख्य रूप से खनन न्यास निधि से बने सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत कुल 239 योजनाएं शामिल हैं। कुल 54 करोड़ 31 लाख 55 हजार रुपये की लागत से बने योजनाओं के लोकार्पण से आमजन को इसका लाभ मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री खनन न्यास निधि से कराए जाने वाली कुल 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें मुख्य रूप से 8 करोड़ 88 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना है।