Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, उत्तराखंड में बदले गए कई स्कूलों के नाम, जानिए नया नाम
Uttarakhand News: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) ने कई स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बीते दिनों राज्य के कई जगहों के नाम में बदलाव हुआ था। अब धामी सरकार (Dhami Sarkar) ने स्कूलों के नाम बदलने का निर्णय लिया है। सरकार ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि यह फैसला शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। नाम में हुआ यह बदलाव देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौडी गढ़वाल जैसी जगहों के स्कूलों में हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार की बड़ी पहल, दशकों पुराने कुएं होंगे फिर से जिंदा!

नाम बदलने के पीछे का कारण
आपको बता दें कि प्रदेश की धामी सरकार (Dhami Sarkar) द्वारा नाम बदलने का निर्णय राजकीय इंटर कॉलेज के लिए लिया है। जिन जगहों के स्कूलों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम टिहरी गढ़वाल, चम्पावत, देहरादून (Dehradun), पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल है। इन सभी कॉलेजों के नाम में अभी तक किसी भी शहीद का नाम नहीं शामिल था। धामी सरकार ने शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से इन कॉलेजों के नाम में बदलाव किए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन स्कूलों के बदल गए नाम
राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता), देहरादून का नाम बदलकर स्व० पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल, (चकराता) देहरादून कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: लोक उत्सव बनेगी नंदा देवी राजजात यात्रा, CM धामी ने दिए अधिकारियों को अहम निर्देश
राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम बदलकर शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल किया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौडा चम्पावत का नाम बदलकर शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चम्पावत, कर दिया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर, (बीरोखाल) पौडी गढवाल कर दिया गया है।
उत्तराखंड में ये है परंपरा
बता दें कि उत्तराखंड में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रावधान है। इसलिए धामी सरकार ने इसे ध्यान रखते हुए ये बदलाव किए हैं। हालांकि इसे अलग एंगल दिया जा रहा है। इन स्कूलों के नाम में केवल राजकीय इंटर कॉलेज और जगह का नाम शामिल था। अब इसमें किसी शहीद का नाम भी जोड़ा गया है। इस तरह कुल 4 राजकीय स्कूलों के नाम में ऐसे बदलाव सामने आए हैं।