Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी ने अनाथ बच्चों के लिए भेजा जरूरी सामान, दिया हर संभव मदद का भरोसा

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: चमोली में अनाथ बच्चों की CM धामी ने मदद, भेजे जरूरी सामान

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले के खैनुरी गांव में अनाथ हुए तीन बच्चों की सहायता के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाथ बढ़ाया है। सीएम धामी (CM Dhami) ने अनाथ बच्चों के घर घर जरूरी सामान और सामग्री पहुंचाई है। सरकारी अधिकारियों ने जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने चमोली प्रशासन की टीम को अनाथ बच्चों के भरण पोषण और सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके बाद रविवार को उप राजस्व निरीक्षक अनुज बंडवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने खैनूरी गांव पहुंच कर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) द्वारा बच्चों के लिए भेजी गई आवश्यक वस्तुएं उन्हें उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री धामी ने अनाथ बच्चों के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बांग्लादेश हिंसा पर कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चमोली (Chamoli) में खैनुरी गांव के रहने वाले नैन सिंह की इस साल अक्टूबर में बीमारी से मृत्यु हो गई थी। वहीं उनकी पत्नी कुसुम देवी की मृत्यु 2020 में हो गई थी । माता-पिता की मृत्यु के बाद दंपति की दो बेटियां संजना और साक्षी, एक बेटा आयुष बेसहारा हो गए। हालांकि, गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह के साथ ही ग्रामीणों की तरफ से बच्चों को सहारा दिया जा रहा है। लेकिन, मां-पिता का साया सिर से उठने के चलते बच्चों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। वहीं, सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद सीएम ने जिला प्रशासन को बच्चों की त्वरित सहायता समेत अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जिस पर राजस्व निरीक्षक अनुज बंडवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम बच्चों के घर पहुंची।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उत्तराखंड में होने वाले हैं निकाय चुनाव, CM धामी ने की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

वहीं, प्रशासन की टीम ने बच्चों के घर पहुंच कर उन्हें सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, गर्म कपड़े, फल और पोषण की अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान बंडवाल ने बच्चों के आवास और शौचालय का निरीक्षण भी किया। साथ ही साथ तीनों अनाथ बच्चों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।