Tomatao Price: 15 रुपए किलो बिक रहा है टमाटर..यकीन मानेंगे ?

दिल्ली NCR बिजनेस

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Tomato Low Price: कुछ दिनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर 100-120 रुपए किलो बिक रहा है। बारिश की वजह से टमाटर के फसल बर्बाद होने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: Cocacola के शौकीनों के लिए बड़ी और बुरी ख़बर

कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की बड़ी वजह भी यही है। लेकिन एक खुशखबरी भी हम आपके लिए लेकर के आए हैं। क्योंकि कुछ जगह ऐसी हैं जहां टमाटर का दाम बेहद कम है, ऐसे में जानिए की वे कौन सी ऐसी जगह है जहां टमाटर का दाम बहुत कम है।

pic-social media

100 शहरों में सस्ता बिक रहा है टमाटर

यदि कंज्यूमर मिनिस्ट्री की मानें तो भारत में 28 जून को टमाटर के प्राइसेज में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला है। जबकि टियर टू सिटीज में टमाटर के दाम काफी कम है। यहां केवल 15 रुपए किलो तक भी टमाटर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से Tajmahal-बांके बिहार मंदिर के दर्शन कीजिए

यहां पर 50 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं आप टमाटर
गुजरात के भुज में मात्र 15 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है। रामपुर में 12 रुपए प्रति किलो, पटना में 34 रुपए, कानपुर में 25 रुपए, जयपुर में 53 रुपए, मुंबई में 43 रुपए प्रति किलो के दाम में बिक रहा है।

बताते चलें कि उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में टमाटर के भाव एक सामान नहीं है, हर राज्य शहर में इनके दाम में काफी अंतर है। देश के 100 सिटी में अब टमाटर के दाम 30 रुपए प्रति किलो से भी कम है। जबकि अन्य 440 शहरों में दामों में कई ज्यादा कीमत दो गुना हो चुकी है।

अकेले उत्तर प्रदेश में 25 रुपए से लेकर के 100 रुपए से भी अधिक में बिक रहा है टमाटर
बताते चलें कि बुधवार को अकेले यूपी में ही टमाटर के दाम में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है। गोरखपुर में सबसे अधिक टमाटर बिका, यहां 1 किलो की कीमत कुल 121 रुपए रही।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-