हेलीकॉप्टर से Tajmahal-बांके बिहार मंदिर के दर्शन कीजिए

दिल्ली NCR बिजनेस

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

ताजमहल का दीदार हवाई मार्ग से करने और गोवर्धन पर्वत को ऊपर से निहारने का जो सौभाग्य अब पर्यटकों को मिलने जा रहा है। जो सैलानियों के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी।

pic-social media

आगरा और मथुरा के पर्यटकों के लिए बुघवार का दिन उस समय खुशखबरी लेकर आया जब योगी कैबिनेट की एक अहम बैठक में आगरा से मथुरा तक हेलीकॉप्टर से  विभिन्न पर्यटन स्थलों के दर्शन को मंजूरी मिल गई । इससे पहले आगरा इनर रिंग रोड के पास हेलीपैड का निर्माण हो चुका है जबकि दूसरा हेलीपैड गोवर्धन में तैयार हो रहा है ।

pic-social media

4 सालों का सपना हुआ साकार

5 करोड़ की लागत से बने एतमादपुर मदरा  (आगरा ) हेलीपैड का शिलान्यास साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था । पिछले 6 महीने से मंजूरी मिलने का इंतजार हो रहा था जिसपर विराम लगाते हुए योगी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी जिससे चार साल से हवाई दर्शन का जो ख्वाब हवा में लटका था वह अब पूरा होने जा रहा है।

हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए 5 कम्पनियों ने टेंडर डाले थे। जिनमें से एक कंपनी ने शर्ते पूरी कर ली। PPP मॉडल के तहत इसका संचालन होगा । पर्यटक ताज के साथ साथ गोवर्धन पर्वत का दीदार एक साथ कर सकेंगे ।

पर्यटक करेंगे नये रोमांच का अनुभव –

सिर्फ हिंदुस्तान से ही नहीं अपितु दुनियाभर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्यार की निशानी ताजमहल देखने आगरा आते हैं। इसके अलावा के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए मथुरा भी जाते हैं । निश्चित तौर पर हेलीकॉप्टर सेवा के शुरू होने से ना सिर्फ रोमांच देखने को मिलेगा बल्कि समय की भी बचत होगी। हां इसके लिए जेब जरूर ढीली करनी होगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi