जबरदस्त डील..NCR के इस इलाके में 100 करोड़ का बिका फ्लैट

दिल्ली NCR हरियाणा

Gurugram: राजधानी दिल्ली से लगा हुआ शहर गुरुग्राम (Gurugram) से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) पर एक फ्लैट 100 करोड रुपए में बिका है। इतना क्या खास है इस फ्लैट में. आइए विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः ड्राइविंग सीखने वालों के लिए गुड न्यूज़..Ghaziabad में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बॉटनिकल गार्डन-142 मेट्रो रूट की DPR..रूट, स्टेशन, टाइम सब पढ़िए
मेट्रो शहरों में लगातार रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में उछाल देखने को मिल रही है। गुरुग्राम भी रियल एस्टेट के मामलों में पीछे नहीं है। रियल एस्टेट सेक्टर में मुंबई के बाद अब गुरुग्राम का नाम शामिल हो गया है, जहां सबसे महंगे फ्लैट्स बिक रहे हैं। जब भी गुरुग्राम का नाम आता है तो सबके मन में जरूर हाई राइज बिल्डिंगों की तस्वीर उभर कर सामने आती हैं और खास तौर पर जब रियल एस्टेट का नाम आता है तो DLF का नाम सबसे ऊपर होता है, इसीलिए गुरुग्राम में रियल एस्टेट का जन्मदाता भी डीएलएफ (DLF) को ही माना जाता है। बता दें कि 100 करोड़ में बिकने वाला फ्लैट भी डीएलएफ की तरफ से ही तैयार किया गया है। यह फ्लैट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 42 की दा कैमिलियास सोसाइटी का है जिसको डीएलएफ की तरफ से सन 2013 में लॉन्च किया था और ये कुल 17.5 एकड़ का प्रोजैक्ट है, जिसमें 9 टावर है जबकि 38 मंजिला इस इमारत में कुल 429 फ्लैट हैं।

100 करोड़ के इस फ्लैट के कुल एरिया की बात की जाए तो यह 10 हज़ार स्क्वायर फीट का है। इन सभी 429 फ्लैट्स का व्यू एक तरफ अरावली है तो दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स रोड है और इस पूरी सोसाइटी को 25 हजार पेड़ों के बीच में बसाया गया है जिसमें 3 आर्टिफिशियल लेक भी तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही हर फ्लैट में दो डेक भी बनाए गए हैं जिसमें आप बारिश से लेकर हर मौसम का मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं डीएलएफ ने कैमिलियास से पहले मेंगलोलियास और अरालियास सोसाइटी बसाई थी जो कि डीएलएफ की अब तक की सबसे महंगी और लग्जूरियस सोसाइटीयो में से एक थी।

Pic Social Media

गोल्फ लिंक्स के यह प्रोजेक्ट जो स्टार्टअप कंपनियों के फाउंडर्स और एमएनसी कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव और बिजनेसमैन की पहली पसंद बने हुए हैं और यही कारण है कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड से लिंक इन तीन सोसाइटी में ही रहते हैं क्योंकि गोल्फ लिंक एरिया में तीन बड़े रियलिटी स्टेट प्रोजेक्ट जिनमे मंगोलियास,अरालियास और कैमिलियस शामिल हैं। इन तीनों सोसाइटी गोल्फ कोर्स रोड से सीधा लिंक है और यहां हाई लेवल की सिक्योरिटी है साथ ही अरावली नव्यू के साथ-साथ गोल्फ कोर्स रोड का व्यू और गोल्फ का व्यू नजर आता है, साथ ही दिल्ली के एयरपोर्ट से लेकर गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड सिग्नल फ्री रोड है।

एक भी सिग्नल इस पूरे रास्ते पर नहीं पड़ते हैं। साथ ही इन तीनों प्रोजेक्ट में हरियाली और पेड़ों की भरमार है, जिससे शुद्ध हवा के साथ-साथ शांतिपूर्ण वातावरण यहां आराम से मिल जाता है। अब बात करते हैं इस 100 करोड़ के फ्लैट की जो की एक भारतीय एनआरआई ने खरीदा है। डीएलएफ ने इस फ्लैट को 85 करोड़ रुपए में बेचा था जिसके बाद इसमें इंटीरियर और अन्य इंप्रूवमेंट्स का काम किया गया जिसके बाद इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है।

इस तरह से अब तक खास कर दिल्ली एनसीआर के कुछ सबसे महंगे घरों में से अब यह घर शामिल हो गया है। आजकल अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले लोग भी बड़े बंगले की बजाय गेटेड सोसायटी में घर खरीदना पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि पिछले 4 महीना में लग्जरी प्रॉपर्टी की कीमत में काफी तेजी से साथ बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ महीने पहले अगर हम इस फ्लैट की कीमत की बात करें तो 60 करोड रुपए की आंकी जा रही थी लेकिन बीते 4 महीना में दामों में इतनी तेजी से इजाफा हुआ कि इसकी कीमत अब 100 करोड़ रुपए हो गई है।

READ: Gurugram-Noida International Airport-khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi