बॉटनिकल गार्डन-142 मेट्रो रूट की DPR..रूट, स्टेशन, टाइम सब पढ़िए

Trending दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Metro News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक्वा लाइन (Aqua Line) के सेक्टर 142 से ब्लू और मेजेंटा लाइन के इंटरचेंज बॉटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट की मंजूरी शासन से मांगी है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नए साल से पहले ही दिल्ली-NCR के लोग विदेश क्यों जा रहे हैं..?
आपको बता दें कि मेट्रो के एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से ब्लू और मेजेंटा लाइन (Blue and Magenta Line) के इंटरचेंज बॉटेनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट की मंजूरी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शासन से मांग ली है। एनएमआरसी ने डीपीआर की एक कॉपी के साथ शासन को प्राथमिक स्थिति से अवगत कराने को पत्र भेज दिया है।

इस पर 8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया रूट (New Route) करीब 11.56 किमी का होगा। इस पर 8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। लगभग 2254 करोड़ रुपये की लागत अनुमान लगाया गया है। इस लाइन पर मेट्रो चलने से नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को और अधिक सुविधा मिलेगी।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(एनएमआरसी) नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो संचालन कर रहा है। एक्वा लाइन सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है। दिल्ली से ब्लू लाइन या मजेंटा लाइन से आने वाले लोगों को ब्लू लाइन के सेक्टर 52 स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यहां से पैदल या ई रिक्शा के जरिए लोग एक्वा लाइन के सेक्टर 51 स्टेशन पहुंचते हैं।

एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं। अब एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक नई मेट्रो लाइन आएगी। बॉटेनिकल गार्डन पर अभी नोएडा-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्लू और मजेंटा लाइन के स्टेशन हैं। अब यहां एक्वा लाइन के लिए तीसरा स्टेशन बनाया जाएगा। जबकि सेक्टर 142 में ट्रैक के जरिए पुराने स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

नए मेट्रो रूट में आने वाले लागत में 20 प्रतिशत केंद्र और 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी। राज्य सरकार की एवज में आधा-आधा पैसा नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी मिलकर वहन करेंगे। एक स्टेशन को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Pic Social Media

ग्रेनो वेस्ट रूट में बदलाव की मंजूरी अभी नहीं मिली

एनएमआरसी ने ग्रेनो वेस्ट मेट्रो रूट में बदलाव की मंजूरी भी शासन से मांगी है। लेकिन अभी तक मंजूरी मिली है। एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया है कि मंजूरी मिलते ही इस रूट पर नई डीपीआर 2.5 किलोमीटर की बनेगी। इसमें एक्वा लाइन के सेक्टर 51 से ब्लू लाइन के सेक्टर 61 स्टेशन से घुमाकर फिर सेक्टर 122 में पहले से प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा।

2 नए स्टेशन का नक्शा तैयार होगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहला स्टेशन सेक्टर 51 के बाद सेक्टर 61 और फिर सेक्टर 122 से पहले एक और स्टेशन होगा। यह नई डीपीआर भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन बनाएगा। इसकी अतिरिक्त मंजूरी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को लेनी होगी। पहले से बन चुकी और यूपी सरकार से लेकर केंद्र में पीआईबी तक स्वीकृत डीपीआर भी प्रभावी रहेगी।

मेट्रो अधिकारियों ने कहा है कि सेक्टर 122 के बाद मेट्रो रूट फिर वही पुराना रहेगा। इसलिए पहले से बनी हुई डीपीआर पर ही सेक्टर 122 व उसके आगे काम करवाया जाएगा।

READ: Metro News, Metro Latest News, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi