गुरुग्राम में बजट में घर ख़रीदने की ये है बेस्ट जगह..पढ़िए ख़बर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR हरियाणा

गुरुग्राम में रहने का सपना देखने वालों को अब द्वारका एक्सप्रेसवे ( Dwarka Expressway) की तरफ जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, जो लोग गुड़गांव ( Gurugram) में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनका जल्द से जल्द ये सपना सच होने वाला है। क्योंकि गुरुग्राम में घर खरीदने वालों के लिए एक और जगह निकलकर सामने आई है। हाल ही में रियल एस्टेट रिपोर्ट ने ये दावा किया है। गुरुग्राम के इस लोकेशन पर घर खरीदना अच्छा सौदा हो सकता है क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इसलिए ये इलाका गुरुग्राम के सबसे बेहतरीन इलाकों में से एक है।

द्वारका एक्सप्रेसवे ( Dwarka Expressway) से समीप ये इलाक़ा रियल एस्टेट के लिए हॉट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। जिसकी मुख्य वजह है यहाँ की कनेक्टिविटी।

हम बात कर रहे हैं आज गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी की। द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे मौजूद ये जगह शहर के कई अहम स्थानों से जुड़ा हुआ है। जिस प्रकार 8 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग या सोहना रोड, एसपीआर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, एनएच 8, केएमपी एक्सप्रेसवे और आईएमटी मानसरोवर। इन सब के अलावा 10 ए में बनाया जा रहा मेट्रो स्टेशन सेक्टर 37 डी से मात्र 2 मिनट की दूरी पर है। अब ये बहुत ही ज्यादा मांग वाले आवास स्थल बन चुका है।

इन जगहों पर संपत्ति की दरों में 25 मिनट की बढ़ोतरी होगी

द्वारका एक्सप्रेसवे ( Dwarka Expressway) के साथ सेक्टर 37 डी में रियल एस्टेट बूम और मैजिक ब्रिक्स की Q2 FY 23-24 की रिपोर्ट से ये पता चलता है कि क्षेत्र तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। यहां रियल एस्टेट और संपत्ति की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी 50 प्रतिशत के वृद्धि वार्षिक आधार पर हुई है।
इसलिए ही सेक्टर 37 डी घर खरीददारों के लिए एक आकर्षक जगह बन गया है। जहां कम बजट में कई सारी लग्जरी सुविधाएं भी आ रही हैं।

बीते 5 सालों में हुई इतनी तेजी से बढ़ोतरी

रोडवे के किनारे आने वाले सेक्टर 10ए मेट्रो स्टेशन और ग्लोबल सिटी की घोषणा से संपत्ति की कीमतें पिछले 3 सालों में 65.9% और पिछले पांच वर्षों में 58.9% बढ़ी हैं। Sector 37D बस एक जगह नहीं है; यह संभावनाओं का केंद्र है।