भारत-अफ़गानिस्तान के बीच 11 जनवरी को T-20 मुकाबला..मोहाली में मैच के लिए ज़बरदस्त क्रेज

खेल पंजाब

Punjab News: भारत-अफ़गानिस्तान के बीच 11 जनवरी को T-20 का मुकाबला होना है। जिसके लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम चंडीगढ़ पहुंच गई है। यह मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम (IS Bindra Cricket Stadium) में होना है। अफगानिस्तान की टीम आज पीसीए स्टेडियम के बैक साइड वाले एरिया में नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास कर रही है। अफगानिस्तान की टीम चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित एक होटल में ठहरी हुई है। भारत की टीम 9 जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के बच्चों को बड़ी राहत..इस तारीख़ तक बंद रहेंगे स्कूल

Pic Social Media

इब्राहिम जादरान करेंगे कप्तानी

अफगानिस्तान की टीम की कमान इस बार इब्राहिम जादरान को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। कप्तान के साथ ही विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज, के साथ इकराम अलीखिल, हज़रतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीम उर रहमान, मोहम्मद सलीम और अन्य खिलाड़ी भी चंडीगढ़ आ गए हैं।

35% टिकटों की हुई बिक्री

इंडिया अफगानिस्तान T20 मैच के लिए अब तक 35% टिकटों की बिक्री हो गई है। इस मैच के लिए टिकट पीसीए स्टेडियम के काउंटर के अलावा CP 67 मॉल मोहाली और मीना बाजार मनीमाजरा में भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी क्रिकेट मैच के टिकट मिल रहे हैं।

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम (Indian team) की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। टीम में विराट कोहली और शुभमन गिल की वापसी हुई है। गिल होम ग्राउंड पर क्रिकेट प्रशंसकों के सामने होंगे। वह मोहाली के ही रहने वाले हैं। इसलिए सब की नजर शुभमन गिल पर होगी। इस टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। टीम 9 जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचेगी।