गौतमबुद्ध नगर की जनता विकास के नाम पर वोट करेगी: डॉ. महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida: गौतमबुद्धनगर के सांसद और लगातार चौथी बार गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा सीट से बीजपी के उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) का क्षेत्र के विकास में अहम योगदान रहा। चाहे वो मेट्रो प्रोजेक्ट हो या जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport), डॉ. महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर की जनता की भलाई के लिए हर मुमकिन कोशिश की। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी की डबल इंजन सरकार ने नोएडा (Noida) में विकास के रास्ते खोल दिए। नतीजा नोएडा की गिनती आज देश के चुनिंदा शहरों में होती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी को कैंसर..पीएम मोदी को बताई बड़ी बात

नोएडा (Noida) के सांसद डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने शहरी क्षेत्र का विकास तो किया ही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों से गांवों की दिशा और दशा बदल दी।

डॉक्टर शर्मा क्षेत्रवासियों से मुलाकात करने और उनकी समस्या को सुनने के लिए हर दिन गांव चलो अभियान और सांसद आपके द्वार अभियान चलाकार गांव की यात्रा कर रहे हैं। डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के इन प्रयासों को देखकर क्षेत्रवासी काफी खुश हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का भव्य स्वागत किया जा रहा है और लोग उन्हें गौतमबुद्ध नगर के 10 सालों में किए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं।

ये भी पढे़ंः गौतमबुद्ध नगर की जनता का आशीर्वाद चाहिए: डॉ. महेश शर्मा

जनसंपर्क अभियान के बढ़ते क्रम में सांसद डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के सिकंदराबाद विधानसभा स्थित ग्राम सभा लालपुर एवं फकाना पहुंचे। यहां उन्होंने निवासियों से बातचीत कर उनसे भारी बहुमत के साथ कमल के फूल पर बटन दबाकर एक बार पुनः केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने की अपील की। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।