Amrapali के 25 हजार फ्लैट खरीदारों को नए साल से पहले गिफ्ट

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली (Amrapali) प्रोजेक्ट में फ़्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी ख़बर है। आम्रपाली के कुल 46 हजार फ्लैट में से 21 हजार फ्लैट (Flat) तैयार हो चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने का गोल्डन मौका छूट ना जाए

Pic Social Media

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली (Amrapali) की 22 परियोजनाओं के निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरे हो जाएंगे। इससे आम्रपाली के बाकी बचे लगभग 25 हजार फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी। इस नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) की ओर से तैयार रिवाइज्ड कंप्लीशन शेड्यूल (Completion Schedule) कोर्ट रिसीवर ने जारी किया।

21 हजार फ्लैट तैयार हो चुके

नोएडा और ग्रेनो (Noida And Greno) में आम्रपाली के कुल 46 हजार फ्लैट हैं। इनमें से 21 हजार फ्लैट तैयार हो चुके हैं। जबकि 25 हजार फ्लैट अधूरे हैं। वहीं आम्रपाली की अलग-अलग परियोजनाओं करीब 28 हजार फ्लैटों में लोग रहते हैं। इनमें से कुछ फ्लैट अभी भी अधूरे हैं।

कोर्ट रिसीवर की ओर से जारी प्लान में फंड की उपलब्धता के आधार पर रिवाइज्ड शेड्यूल (Revized Schedule) जारी करने की बात कही गई है। कई परियोजनाओं में 3 माह से 14 महीने तक की देरी होने की वजहें भी बताई गई है। कोर्ट रिसीवर के अनुसार कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों व फ्लैट खरीदारों के बकाया समय से नहीं मिलने की वजह से ठेकेदारों के पेमेंट में देरी हुई है।

9 परियोजनाओं के कई फ्लैट खरीदारों से नहीं हो सका संपर्क

कोर्ट रिसीवर की ओर से बताया गया है कि नोएडा की 7 और ग्रेटर नोएडा की 2 परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन यहां अब भी कई फ्लैट खरीदारों को कब्जा नहीं दिया जा सका है। कई बार कोशिश के बावजूद खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका। इनमें जोडिएक, सफायर-1 और 2, सिलिकॉन सिटी (Silicon City) फेज-1, प्रिंसली एस्टेट, प्लेटिनम एंड टाइटेनियम, सिलिकॉन सिटी फेज-2, लेजर वैली विला और सेंचूरियन पार्क लो राइज परियोजना के खरीदार शामिल हैं।

7 ग्रेनो में 4 परियोजनाओं का काम पूरा

नोएडा में आम्रपाली की 7 और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के 3 परियोजनाओं के 13056 फ्लैटों पूरे हो चुके हैं। नोएडा में बाकी बची हुई 3 परियोजनाओं के 2948 फ्लैटों का निर्माण कार्य जारी है। जिन परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है।

इसमें जोडिएक, सफायर-1 और 2, सिलिकॉन सिटी (Silicon City) फेज-1, प्रिंसली एस्टेट, प्लेटिनम एंड टाइटेनियम और सिलिकॉन सिटी फेज-2 शामिल हैं। जिन परियोजनाओं का काम चल रहा है। उनमें सिलिकॉन सिटी क्रिस्टल होम्स, हर्ट बिट सिटी-1 और 2 शामिल हैं। जबकि ग्रेनो की बाकी बची हुई परियोजनाओं का काम जनवरी से नवंबर तक समाप्त हो जाएगा।