सैंकड़ों पत्रकारों पर चैनल ने गिराई गाज..अब बकाया सैलरी पर भी संकट!

Trending TV

बड़ी ख़बर नैशनल हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन(News Nation) से आ रही है। 30 अक्टूबर को चैनल ने सूचना जारी कर न्यूज नेशन बिहार/झारखंड और महाराष्ट्र/गोवा चैनल बंद करने की बात कहकर एक झटके में सैंकड़ों पत्रकारों को बेरोज़गार कर दिया। ये भी नहीं सोचा कि जो लोग अपनी बसी-बसाई नौकरी छोड़कर महाराष्ट्र और बिहार-झारखंड से आए थे, उनके भविष्य का क्या होगा।

pic-socail media

सूत्रों के मुताबिक चैनल की तरफ से निकाले गए पत्रकारों को ईमेल जारी कर ये कहा गया था कि 7 से 10 तारीख़ के बीच आपका फुल एंड फाइनल कर दिया जाएगा। लेकिन पत्रकारों का आरोप है कि उनके खाते में अभी तक एक रुपया भी नहीं आया है। नाम ना छापने पर कई पत्रकारों ने बताया कि जब HR को फ़ोन करते हैं तो कोई भी फोन का जवाब नहीं देता। साथ ही मैनेजमेंट की तरफ़ से ये जानकारी भी नहीं दी जाती कि उनका बकाया पैसा कब तक दिया जाएगा। दिया जाएगा भी या नहीं।  

Disclaimer: पीड़ित पत्रकारों से बातचीत पर आधारित। ख़बरीमीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।