कैडबरी चॉकलेट में कीड़े!..बच्चों की जान का दुश्मन कौन?

TOP स्टोरी Trending

Hyderabad: आजकर हर बच्चों की पहली पसंद चॉकलेट होती है। उन्हीं पसंदीदा चॉकलेट कैडबरी (Cadbury Chocolate) को लेकर एक चौका देने वाली खबर सामने आई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि कैडबरी की चॉकलेट सफेद कीड़ों और जालों से संक्रमित पाई गई है। चाकलेट में रेंगता कीड़ा मिलने से ग्राहक रॉबिन विनय कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) से इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने संबंधित स्टोर से कुछ और चॉकलेट (Chocolate) लेकर जांच के लिए तेलंगाना की राज्य प्रयोगशाला में भेजा। जिसके बाद जांच में सामने आया कि नमूनों में सफेद कीड़े और जाले लगे हुए थे। लेकिन,अधिकारियों ने रिपोर्ट को कैडबरी के सारे चॉकलेट नहीं बल्कि सिर्फ लिए गए नमूनों तक सीमित बताया है।


ये भी पढ़ेंः 10 साल की मासूम पर पिटबुल का अटैक..3 हॉस्पिटल ने इलाज़ से किया इंकार

प्रयोगशाला की विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट ( Cadbury Dairy Milk Chocolate) खाद्य सुरक्षा एवम गुणवत्ता कानून के तहत खाने योग्य नहीं है। जांच विभिन्न पैनामो नमी, वसा व चीनी की मात्रा पर हुई खाद्य रंग के प्रयोग की भी हुई। इस दौरान नमी 4.86 फीसदी, वसा 31.71 फीसदी व एसिड इनसॉल्यूबल एश 0.2 फीसदी तत्वों की पूर्ण अनुपस्थिति जरूरी है। कैडबरी चॉकलेट का नमूना इन पैमानों में खरा नहीं उतर सका।

वैश्विक मानकों का पालन

कैडबरी चॉकलेट निर्माता मोंडेलेज इंडिया ने इसको लेकर सफाई दी कि है कि कंपनी गुणवक्ता में अंतरराष्ट्रीय मानक का पालक करती है। खाद्य सुरक्षा की ये सबसे समग्र सुरक्षा प्रणाली है, जो सुनिश्चित करती है कि उत्पाद किसी भी तरह के भौतिक, रासायनिक और माइक्रोबायोलॉजिकल संक्रमण से बचें रहें। कंपनी ने प्रवक्ता ने आगे कहा कि विवादित बैच के अन्य नमूनों की जांच में पाया गया कि उत्पादन के स्तर पर कोई खामी नहीं थी।

कुल मिलाकर ये तो साफ है कि जिन चॉकलेट के पीछे बच्चे पागल रहते हैं उनकी क्वालिटी से अगर कंपनी समझौता तो करे तो ये पेरेंट्स के लिए चिंता लाजिमी है।