Supertech Romano: बत्ती गुल..हंगामा फुल

दिल्ली NCR नोएडा

ज्योति शिंदे के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर नोएडा सेक्टर 118 में मौजूद सोसायटी सुपरटेक रोमानो(Supertech Romano) से आ रही है। जहां 6 सितंबर जो दिन में बिजली कटी..वो देर रात तक नहीं आई। उसे लेकर सोसायटी में जबरदस्त बवाल मच गया।

ये भी पढ़ें: Noida के जेपी विश टाउन सोसायटी में हंगामा क्यों मचा है?

क्या है मामला ?

आरोप है कि यहां कॉमन एरिया में बिजली खर्च के लिए सारे ओनर्स से हजारों रुपयों की मांग की जा रही थी, जिसके विरोध करने पर पूरी सोसाइटी की बत्ती ही गुल कर दी। जिससे सोसायटी के लोग बेहद गुस्साए हुए हैं। बवाल को बढ़ता देखते देर शाम पुलिस बुला ली गई। अब इस मसले पर रेजिडेंट्स ने मीटिंग भी बुलाई गई है।  

ये भी पढ़ें: 7 सितंबर से गाज़ियाबाद में डायवर्जन..दिल्ली नहीं जा पाएंगी ये गाड़ियां

12 साल पहले बुक कराया था फ्लैट

सेक्टर 118 स्थित सुपरटेक रोमानो सोसाइटी में अब से कोई 10 वर्ष पहले से लोगों ने अपने ड्रीम होम की बुकिंग करवाई थी। काफी समय सीमा बीत जाने के बावजूद भी बिल्डर फ्लैट नहीं दे पाया। अंत में मजबूर बायर्स अधूरे बने सोसाइटी में ही आकर बस गए। जब भी इस बात का विरोध होता है तो बिल्डर लाइट और पानी दोनों ही बंद कर देते हैं।

कुल 250 फ्लैट में रह रहें हैं लोग

रेजिडेंट्स का ये कहना है कि बिल्डर कॉमन एरिया में रोशनी के लिए हर एक फ्लैट से हजारों रुपए की मांग कर रहा है। सोसाइटी में कुल 576 फ्लैट हैं। जहां 240 फ्लैट में लोग रह रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो बिल्डर छोटे से कॉमन एरिया के लिए लाखों रुपए बिजली के बिल से वसूल रहा है। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने पूरे सोसाइटी की बिजली काट दी। इस गर्मी में लोग परेशान हो गए। उसके बाद पुलिस भी आई लेकिन समस्या का हल अभी तक नहीं निकला..जिससे परेशान लोग अपने रिश्तेदार तो कुछ होटल में जाकर रूके।

सवाल यही कि यहां रह रहे 250 परिवारों की जिम्मदारी किसकी है। सोसायटी के लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले पर दखल देने की मांग की है।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-