jp wish town

Noida के जेपी विश टाउन सोसायटी में हंगामा क्यों मचा है?

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida News: खबर है नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी से आ रही है.. जहां लोग बिल्डिंग quality से बेहद परेशान हैं. आरोप है कि सोसायटी का कंस्ट्रक्शन इतने खराब तरह से किया गया है कि कुछ सालों के अंदर ही बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. लोगों के कई बार शिकायत करने के बावजूद भी, बिल्डर प्रबंधन कोई भी समाधान लेकर के नहीं आ रहा है. जिस वजह से वे निराश हैं.

सोसायटी में रहने वाले निवासियों का कहना है कि सोसायटी बेसमेंट में बारिश के बिना ही पानी जमा हो जाता है..जिस वजह से गाड़ी खड़ी करने में लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बड़ी समस्या के चलते सोसायटी की नींव कमजोर होती जा रही है. लेकिन अभी तक बिल्डर प्रबंधन की ओर से कोई भी समाधान नहीं मिल रहा है. लोगों के 10 बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: B.TECH के बेस्ट कॉलेज..मिलता है 1 करोड़ तक का पैकेज!

आए दिनों आती रहती है लिफ्ट में कोई न कोई समस्या
वहीं, सोसायटी में रहने वाले निवासियों ने ये भी बताया कि कुछ दिनों पहले एक नवजात बच्चा अपनी मां के साथ लिफ्ट में फंस गया था, जिसके बाद उसे बाहर निकलने में कई घंटे का समय लगा. इस घटना के बाद उन्होंने देखा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. लेकिन बिल्डर के द्वारा लिफ्ट की मेंटेनेंस भी समय- समय पर नहीं हो रही है. जिस वजह से लोग लिफ्ट से डरने लगे हैं.

बिल्डर ने कई वादों को नहीं किया पूरा
नोएडा के कई सेक्टरों में फैली जेपी विश टाउन सोसायटी के बिल्डर की तरफ से दिए गए वादों के खिलाफ लोगों की शिकायतें हैं. इन लोगों का ये कहना है कि बिल्डर ने कई तरह के वादों के बाद यहाँ पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि स्विमिंग पूल, क्लब हाउस नहीं बनाए हैं. अभी तक बिजली और पानी की प्रॉब्लम्स का भी समाधान नहीं किया है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi