SUPERTECH-1 देखिए 1 महीने में कितना बदला आंदोलन?

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech ecovillage-1) के निवासी पिछले 1 महीने से लगातार अपनी मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं। लेकिन आरोप है कि मैनेजमेंट के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए कैंडल मार्च निकाली गई। एक के बाद एक कई ईमेल भेजी गई। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

ये भी पढ़ें: एक्सटेंशन-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ा तोहफा..क्योंकि चलने वाली है..

ये भी पढ़ें: Noida: इस सोसायटी में लगी भीषण आग..देखिए वीडियो

मांग भी बहुत बड़ी नहीं है। सिर्फ जरूरी चीजें..जैसे बिजली का लोड, पार्किंग, फ्लैट की रजिस्ट्री, पजेशन, पावर कट, पानी,  सुरक्षा।

पिछले 31 दिनों से सोसायटी के गेट नंबर-1 पर आंदोलनकारी टेंट लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि मैनेजमेंट पूरे मैटर को इग्नोर कर रहा है। जिसके बाद निवासी अब आर-पार के मोड में आ गए हैं। अब इसमें महिलाओं और बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

निवासी जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने और बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग की खामियों से परेशान हैं। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिल्डर समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। निवासियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन पहले से ज्यादा तेज करने की चेतावनी दी है।

निवासियों बिल्डर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही सरकारी रेट से करीब 400 गुना महंगी बिजली शुल्क वसूलने, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने, पार्किंग शुल्क कई गुना ज्यादा वसूलने का भी आरोप लगा रहे हैं।

आरोप है कि बेसमेंट में गंदगी रहती है, साफ-सफाई नहीं कराई जाती। बिजली कनेक्शन का भार के नाम पर लूटा जा रहा है। जीएसटी के साथ 25 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं, जबकि सोसाइटी का बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं है। लगातार कटौती होती रहती है। कई टावरों का निर्माण कार्य पूरा नहीं है। सभी क्लब भी नहीं बने है। फायर सिस्टम भी ठीक नहीं है। कई टावरों में एक लिफ्ट लगी है। सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता नहीं है। निवासियों का ऐलान जारी है..

आंदोलन चलता रहेगा..यूं ही आगे बढ़ता रहेगा

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News