एक्सटेंशन-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ा तोहफा..क्योंकि चलने वाली है..

दिल्ली NCR

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

अगर आप ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि बहुत जल्द नोएडा के साथ ही ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर भी नई सीएनजी बसें दौड़ती दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें: Noida: इस सोसायटी में लगी भीषण आग..देखिए वीडियो

CNG BUS(Pic-Social Media)

प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी(Ritu maheshwari)  ने NMRC के साथ बैठक कर ग्रेटर नोएडा के प्रस्तावित छह रूटों पर मुहर लगा दी हैं. छह के अतिरिक्त अन्य रूटों पर रोडवेज की तरफ से संचालित बसें चलती रहेंगी.

ये भी पढ़ें: GREATER NOIDA WEST- गौर सिटी2 की इस सोसायटी में बत्ती गुल..ऐक्शन फुल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने एसीईओ अदिति सिंह की मौजूदगी में छह रूटों पर मुहर लगाई गई है।

इन 6 रूटों पर चलेंगी CNG बसें

पहला रूट जीबीयू से कुलेसरा हिंडन पुल तक

पहला रूट जीबीयू से कुलेसरा हिंडन पुल तक है. इस रूट की बसें कासना, होंडा क्रॉसिंग, वेनिस मॉल, परी चौक, अल्फा वन, जगत फार्म, सूरजपुर चौक, हल्दौनी होकर चलेंगी.

दूसरा रूट परी चौक से परी चौक

दूसरा रूट परी चौक से परी चौक वाया अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, रेयान गोलचक्कर, ओसीपी मॉल, ग्रेनो ऑफिस, सेक्टर-37 रोटरी सिटी आदि जगहों से होकर चलेगी.

तीसरा रूट, जगत फार्म से जगत फार्म वाया

एलजी चौक, शारदा विवि, लॉयड कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज, पी थ्री गोलचक्कर, रेयान गोलचक्कर आदि जगहों को जोड़ते हुए तय किया गया है.

चौथा रूट, राइज चौक से नॉलेज पार्क-5

चौथा रूट, राइज चौक से राइज चौक वाया नॉलेज पार्क-5, गौड़ सिटी मॉल, हनुमान मंदिर चौक आदि जगहों को जोड़ते बनाया है.

पांचवां रूट चार मूर्ति से कैपिटल एथेना

पांचवां रूट चार मूर्ति से कैपिटल एथेना वाया गौड़ सिटी वन व, गौड़ सिटी मॉल, एक मूर्ति चौक, इको विलेज वन है.

छठा रूट चार मूर्ति गोलचक्कर के पास वाली सोसायटी

छठा रूट चार मूर्ति गोलचक्कर से चार मूर्ति पुलिस चौकी वाया गौड़ सिटी सेंटर, एक मूर्ति, टेकजोन-7 रोटरी, इरोज संपूर्णनम, गौड़ सौंदर्यम होते हुए तय किया गया है। सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने एनएमआरसी से इन रूटों को ध्यान में रखते हुए औपचारिकता पूर्ण कर शीघ्र बसें चलाने के निर्देश दिए हैं.

READ: Greater noida-CNG Bus-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,