अचानक पैसों की जरुरत..Loan लें या FD तोड़ें..सही फ़ैसला क्या?

TOP स्टोरी Trending

Loan Or FD: अगर आप को भी जब कभी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है तो मन से दो ख्याल सबसे पहले आते हैं पहला लोन लेना और दूसरा अपना फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) तोड़ना। इन दोनों मामलों में लोग ज्यादातर लोन नहीं चाहते हैं। यह सोचन सही तो है, लेकिन कुछ मामलों में लोन लेना फायदे का सौदा भी साबित हो सकता है। अगर आपको भी पैसों की सख्त आवश्यकता है और आप अपना फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) तोड़ने का विचार सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए। एक बार ये कैलकुलेशन भी देख लीजिए। कुछ मामलों में तो एफडी तोड़ना फायदा का सौदा नहीं होता है, लेकिन ज्यादातर मामले में आप एफडी पर लोन (Loan Against FD) भी ले सकते हैं। इसके बारे में अब सबकुछ विस्तार से जानते हैं…

ये भी पढे़ंः कैब का इस्तेमाल करने वाले सावधान..चल रहा है बड़ा स्कैम

Pic Social Media

सबसे पहले एफडी तोड़ने का नुकसान जान लीजिए

उदाहरण के लिए सबसे पहले मान लीजिए कि आपके पास 2 साल के लिए एफडी (FD) है, जिस पर आपको 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ऐसे में संभव है कि बैंक 1 साल की एफडी पर लगभग 6.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। अब अगर पैसों की आवश्यकता होने पर आप एफडी तोड़ते हैं तो आपको समय से पहले एफडी तोड़ने पर करीब 1 फीसदी की पेनाल्टी भी देनी होगी। कुछ बैंक तो इसके साथ ही कुछ फीस भी चार्ज करते हैं। अगर फीस को छोड़ भी दें तो आवश्यकता पर एफडी तोड़ने की वजह से आपको उस पर करीब 5.5 फीसदी तक ही ब्याज मिलेगा। अगर बहुत ज्यादा जल्दी एफडी तोड़ते हैं तो यह ब्याज और भी कम हो सकता है।

एफडी पर लोन लेने से होगा ये फायदा

वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपने ही एफडी पर लोन ले लेते हैं तो यह आपको सामान्य पर्सनल लोन से सस्ता पड़ेगा। अगर आपको 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आपको उस पर 1.5-2 फीसदी अधिक ब्याज पर लोन मिल सकता है। यानी आपको 8.5-9 फीसदी ब्याज पर एफडी पर लोन मिल जाएगा। अब आप सोचेंगे कि ऐसे तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा, लेकिन इसकी अच्छी बात ये है कि आपने जो बचत की है, वह सुरक्षित रहेगी और मेच्योरिटी तक जारी रहेगी। इससे भले आप पर एक लोन का बोझ आ जाएगा, लेकिन आपके पास बचत भी रहेगी। वहीं लोन तो आप आज नहीं तो कल निपटा ही देंगे, लेकिन बचत आपके भविष्य में काम देगी।

कब एफडी तोड़ने की सोचनी भी नहीं चाहिए

मान लीजिए कि अगर आपके एफडी (FD) के अमाउंट का 20-30 फीसदी पैसा चाहिए, तो आपको किसी भी हाल में एफडी नहीं तोड़नी चाहिए। वहीं अगर आपकी एफडी को 6 महीने या साल भर से ज्यादा समय हो गया है तो उसकी तरफ बिल्कुल ना देखें। अगर आपको एफडी के अमाउंट का 80-90 फीसदी पैसा चाहिए और आपकी एफडी मेच्योर (FD Mature) होने वाली है तो भी कोशिश करें कि एफडी ना तोड़ें। ऐसे में कुछ पैसों का इंतजाम कहीं और से कर लें और एफडी पर आपको करीब 80 फीसदी तक का लोन तो मिल सकता है।

कब एफडी तोड़ना है फायदे का सौदा

अगर आपको एफडी किए केवल कुछ महीने ही हुए हैं तो आप लोन के बजाय एफडी तोड़ने की तरफ जा सकते हैं। ऐसा भी तब करें जब आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत है। अगर एफडी के अमाउंट का सिर्फ 20-30 फीसदी ही आपको चाहिए तो एफडी तोड़ने के बजाय लोन ले लें। कम से कम 70 फीसदी अमाउंट की जरूरत होने पर ही एफडी तोड़ने की सोचें, वो भी तब जब उसे शुरू किए अभी कुछ ही महीने हुए हों।