कैब का इस्तेमाल करने वाले सावधान..चल रहा है बड़ा स्कैम

Cyber क्राइम Trending

Scam Alert: कैब का इस्तेमाल करने वाले सावधान रहिए क्योंकि बड़ा स्कैम सामने आया है। लेकिन कैब (Cab) से जुड़ा ये स्कैम (Scam) शायद आपको अगली कैब बुक करने से पहले सोचने पर मजबूर कर सकता है। स्कैमर्स कैब बुकिंग ऐप्स में सेंधमारी करके लोगों का नंबर निकाल रहे है। और उन्हें फोन (Phone) कर रहे है। ये अपनी तरह का नया स्कैम है और बेहतर खतरनाक है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः DTC बसों में सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़..टिकट के झंझट से मुक्ति

Pic Social Media

शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए लोग ओला और उबर जैसी कैब सर्विस का इस्तेमाल करते है। क्या हो अगर कोई इन कैब सर्विस के नाम पर स्कैम करने लगे। ऐसे कुछ मामले सामने आया है। जिनकी चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर काफी हो रही है। कई यूजर्स इस तरह के स्कैम की शिकायत दर्ज करा रहे है।

एक यूजर ने रेडिट (Reddit) पर इस स्कैम से जुड़ी कई डिटेल्स को शेयर किया है। पीड़ित ने बताया कि उसने ओला से एक कैब बुक की थी और ड्राइवर को कैब कन्फर्म करने के लिए कॉल भी की थी। इसके 3 मिनट बाद ही यूजर को एक अनजान नंबर से कॉल आई। जब यूजर ने कॉल उठाई तो एक शख्स ने खुद को यूजर का कैब ड्राइवर बताया।

लोकेशन नहीं बताने पर देने लगा गाली

उसने यूजर से उसकी करेंट लोकेशन पूछना शुरू किया। क्योंकि यूजर कुछ वक्त पहले ही अपने ओला ड्राइवर (Ola Driver) से बात कर चुका था। तो उसे ये मामला संदिग्ध लगा। दूसरी तरफ कॉलर लगातार यूजर से उसकी करेंट लोकेशन मांग रहा था। यूजर ने उसे बताया कि ओला ऐप में उसकी लोकेशन नजर आ रही होगी। और उसने थोड़ी देर पहले ही अपने लोकेशन उसे बताई है।

इसके बाद कॉलर चिढ़कर यूजर को गाली देने लगा, तो यूजर ने कॉल काट दी। जब पीड़ित ने ट्रूकॉलर (Truecaller) पर उस नंबर को चेक किया, तो वो ओला फ्रॉड के नाम से दिख रहा था। यानी कई लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हो चुके है। सवाल उठता है कि स्कैमर को पीड़ित का नंबर कैसे मिला होगा?

Pic Social Media

जानिए कैसे हो रहा है स्कैम?

ये हैकर्स (Hackers) किसी तरह से ओला के सर्वर में एंट्री कर पा रहे है। और यूजर्स की डिटेल्स निकाल पा रहे है। ये किसी एक शख्स का काम नहीं हो सकता है, बल्कि इसमें पूरी गैंग लगी होगी। लेकिन हैकिंग के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है। यूजर ने रेडिट पर लिखा है कि स्कैमर ने ओला ऐप में मौजूद असली ड्राइवर की डिटेल्स तक को रिमूव कर दिया था।

कई अन्य लोगों ने भी इस तरह के स्कैम की सूचना दी है। सोशल मीडिया पर मौजूद शिकायतों की मानें तो इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स आपको अपनी कैब में बिठा लेते है। फिर पैसों के लिए कस्टमर से झगड़ा करते है। वैसे इस तरह के मामले काफी खतरनाक है। खासकर महिलाओं के लिए हैकर्स का ये ग्रुप बड़ी मुसीबत ला सकता है।

कैसे बच सकते हैं आप?

इससे बचने का कोई सही तरीका नहीं है। लेकिन आप खुद को सतर्क रखकर इससे बच सकते है। इसके लिए आप ध्यान रखें कि कॉल कहां से आई है। आपको ट्रूकॉलर की मदद से उस नंबर को चेक करना चाहिए। क्या पता किसी ने पहले इस नंबर पर रिपोर्ट की हो। साथ ही ऐप पर आए नंबर से संपर्क करें ताकि सही ड्राइवर और कैब में ही आप बैठें।