Rajasthan CM: महारानी..राजकुमारी या महंत..किसके सिर सजेगा ताज?

Trending राजनीति राजस्थान

Rajasthan CM Face: भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से राजस्थान के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक (Supervisor) आज जयपुर में पार्टी ऑफिस में होने वाली विधायक दल की बैठक में रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री (CM) के नाम पर चर्चा होगी। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः वसुंधरा, बालकनाथ नहीं..ये हो सकते हैं राजस्थान के नए CM?

Pic Social Media

जयपुर के लिए रवाना हुए तीनों पर्यवेक्षक

राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जयपुर के लिए रवाना हुए है।

पर्यवेक्षकों को रिसीव करने एयरपोर्ट जा सकती हैं वसुंधरा

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के घर पर हलचल तेज हो गई है। उनकी गाड़ी घर के अंदर लग गई है। माना जा रहा है कि वह अब एयरपोर्ट के लिए निकल सकती है। जहां राजनाथ सिंह और दूसरे पर्यवेक्षकों को वह रिसीव करेंगी।

राजस्थान (Rajasthan) में आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है। क्या बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी चौकाने वाला नाम सामने लाएगी। या फिर पुराने चेहरे को मौका मिलेगा। अब से कुछ देर में पर्यवेक्षक राजस्थान सिंह जयपुर पहुंचने वाले है। इसके बाद विधायकों का रजिस्ट्रेशन होगा और शाम 4:30 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

वहीं इस बीच वसुंधरा राजे के घर पर हलचल बढ़ी है। बता दें वसुंधरा राजे के आवास पर शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ और प्रताप सिंह सिंघवी विधायक पहुंचे है।

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह को मौका न देने के बाद वसुंधरा राजे को अब राजस्थान में सीएम बनाने की संभावनाएं काफी कम हो गई है। माना जा रहा है कि राजस्थान में सीएम का चेहरा न सिर्फ नया होगा विधायकों में से ही चुना जा सकता है। राजस्‍थान में सामान्य वर्ग के साथ महिला विधायक को भी मौका मिल सकता है या फिर एससी वर्ग से भी किसी विधायक को मौका दिया जा सकता है।

इन विधायकों की चर्चा सबसे ज्‍यादा है

अगर ऐसा हुआ तो इन विधायकों के नाम की चर्चा सबसे ज्‍यादा है। इसमें दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जोगेश्वर गर्ग और अनीता भदेल जैसे विधायकों के नाम चर्चा में है। अगर विधायकों से बाहर किसी को मौका दिया गया तो फिर सीपी जोशी गजेंद्र शेखावत भी मुख्‍यमंत्री की रेस में शामिल हो सकते है।