श्रीलंका ने रचा इतिहास, वनडे इतिहास का चेज किया सबसे बड़ा टारगेट

क्रिकेट WC खेल

Chamari Athapaththu: जहां एक तरफ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जहां श्रीलंका की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे का सबसे बड़ा टारगेट चेज (Big Target Chase) किया है। श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ेः ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, जड़ दिया चौथा सबसे तेज शतक

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

श्रीलंका महिला टीम (Sri Lanka Women’s Team) ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से हराकर एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। साउथ अफ्रीका के द्वारा मिले 302 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम ने 44.3 ओवर में 4 विकेट पर 305 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। साथ ही महिला क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज करने में श्रीलंकाई टीम कामयाब हुई है।

श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते ही 11 साल पुराने एक रिकॉर्ड (Record) को तोड़ दिया। इससे पहले महिला क्रिकेट में सबसे सफल रनचेज के मामले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले स्थान पर थी। जोडी फील्ड्स की ऑस्ट्रेलिया टीम ने 14 दिसंबर 2012 को उत्तरी सिडनी ओवल में 289 रनों का पीछा किया था और बुधवार को इस रिकॉर्ड को सालों बाद तोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ेः शर्मसार हुआ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, पूर्व दिग्गज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला वनडे में सबसे सफल रनचेज करने वाली टीम

  • श्रीलंका महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका – 302 रन
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम बनाम न्यूजीलैंड – 289 रन
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम बनाम भारत – 283 रन
  • न्यूजीलैंड महिला टीम बनाम भारत – 280 रन
  • ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बनाम भारत – 278 रन

34 साल की चमारी अट्टापट्टू (Chamari Atapattu) ने इस मुकाबले में 139 गेंदों पर 195 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने महिला वनडे में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया। उनकी इस शानदार पारी के कारण ही उनकी टीम इस रनचेज के आसानी के साथ कर सकी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 26 चौके और पांच छक्के लगाए। चमारी का पिछला व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 178* रनों का था और वह 29 जून, 2017 को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।