Cooch Bihar Trophy: इस युवा ने फाइनल में ठोके 400 रन,लारा-युवराज का तोड़ डाला रिकॉर्ड

क्रिकेट WC खेल

Cooch Bihar Trophy: क्रिकेट मैच के किसी भी फॉर्मेट ने 400 रन बनाना अपने आप में एक बड़ी बात है और ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक बार हुआ है वो भी वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है।
ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Pic Social media

हालांकि की फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो 10 बार ऐसा हो चुका था। इसमें एक बार भारतीय खिलाड़ी ने भी ऐसा कारनामा रणजी ट्रॉफी के दौरान किया था। वहीं अब एक और भारतीय ने रेड बॉल क्रिकेट में इतिहास रचा और 404 रनों की नाबाद व ऐतिहासिक पारी खेली।

भारत में अंडर19 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने फाइनल में 638 गेंद में नाबाद 404 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 46 चौके और तीन छक्के निकले। शिवमोग्गा में खेले गए फाइनल में मुंबई की पहली पारी की बढ़त के आधार पर 380 रन के जवाब में चतुर्वेदी के नाबाद 404 रन की बदौलत कर्नाटक ने 8 विकेट पर 890 रन बनाकर जीत हासिल की।

Pic Social Media

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन की पारी खेलकर कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी कूच बेहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।’

प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रन की पारी खेल विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा और 2007 और 2011 वनडे विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज का रिकॉड ध्वस्त कर दिया। प्रखर ने जहां लारा के द्वारा बनाये गए 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा तो वहीं उन्होंने ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मैच में 1999 ने युवराज के द्वारा बनाये गए 358 रन के रिकॉड को भी तोड़ डाला।हालांकि प्रखर इस मामले दूसरे नंबर है क्योंकि पहले नंबर पर महाराष्ट्र के विजय जॉल है जिन्होंने ने 2011-12 में असम के खिलाफ 451 रन की पारी खेली थी।