CM केजरीवाल से तिहाड़ की मुलाकात के लिए बनेगी ख़ास रणनीति..तिहाड़ जेल और पुलिस अधिकारियों की होगी मीटिंग

पंजाब

Punjab News: शराब नींति से जुड़े केस में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आप सुप्रीमो व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की मुलाकात को लेकर आज रणनीति बनेगी। तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी। जिसमें मुलाकात को यकीनी बनाने की रणनीति तय की जाएगी।
ये भी पढ़ेः बैसाखी के मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान ने दी बड़ी खुशखबरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के जेल विभाग ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और संजय सिंह से केजरीवाल की मुलाकात कराने और इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों पर विचार-विमर्श करने के लिए 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है।

इस बैठक में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एडीजीपी स्तर के अधिकारी, दिल्ली पुलिस के अधिकारी और तिहाड़ जेल प्रशासन के अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह बैठक केजरीवाल से मुलाकात के दौरान जेल में सुरक्षा प्रबंधों और जेल मैनुअल के मुताबिक मुलाकात को यकीनी बनाने पर चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। तिहाड़ जेल की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात हैं। बताया गया कि केजरीवाल को सुबह शाम की सैर या फिर वकीलों से मुलाकात के दौरान क्यूआरटी के जवान उन्हें घेरे में रखते हैं ताकि किसी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।

ये भी पढ़ेः Punjab: सरकार की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा पाएंगे ये अधिकारी

इस बैठक में सुरक्षा प्रबंधों के पूरा होने के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात कराई जाएगी। इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को पत्र भेज कर बीते बुधवार को मुलाकात निर्धारित की थी।