आज शाम सुपरटेक-1 में कुछ बड़ा होने वाला है!

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecoviilage-1) में में बुनियादी मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को 36 दिन हो गए हैं। आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है। आंदोलनकारियों की कोशिश है कि मैनेजमेंट उनकी बुनियांदी मांगें मान ले। लेकिन ऐसा होता फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों ने आज शाम 6.30 बजे सुपरटेक के गेट नंबर 1 दीप और मोमबत्तियां जलाने की फैसला लिया है। ऐसा इसलिए ताकि बिल्डर को सद्बुद्धि आए।  

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदारों का ‘हल्लाबोल’

आंदोलन को सही दिशा मिले इसी सिलसिले में 24 मई को आंदोलनकारी साथियों का दल जिसमें ओमेश्वर दुबे, राणा विक्रम, सुमित गुप्ता, अमोद पांडे, विजय वघेल शामिल थे। सभी ने गौतमबुद्ध नगर(नौएडा) के डीएम मनीष वर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

इसके महज एक दिन पहले यानी 23 मई को बीएस त्रिपाठी, उमेश्वर दुबे, सुमित गुप्ता और अमोद पांडेय ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) में बिल्डर ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मुलाकात की और आंदोलन के बारे में अवगत कराया।

अब स्थानीय निवासियों की उम्मीदें 31 मई जो कि पहले 29 मई तय की गई थी, को ओएसडी(बिल्डर) सौम्या श्रीवास्तव, NPCL के सौरव गांगुली, बिल्डर प्रतिनिधि और विधायक तेजपाल नागर के साथ होने वाली मीटिंग पर जाकर टिक गई है।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News