नोएडा-ग्रेटर नोएडा भूल जाइए..सस्ती प्रॉपर्टी चाहिए तो यहां जाइए !

दिल्ली NCR

अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए। क्योंकि अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा की प्रॉपर्टी में अचानक से उछाल आ गया है। ऐसे में बेहतर सलाह ये है कि आप थोड़े दिनों बाद 87 गांवों को मिलाकर बनने वाली वर्ल्ड क्लास सिटी न्यू-नोएडा का रुख कर सकते हैं। दादरी नोएडा गाजियाबाद इनवेस्ट रीजन (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने वाला ‘नया नोएडा’ को लेकर एनसीआर के रियल एस्टेट सेक्टर में बूम आ सकता है, क्योंकि ‘नया नोएडा’ को शिकागो और सिंगापुर की तर्ज पर बसाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘न्यू नोएडा’ के आगे दुबई, शिकागो भी फेल..ऐसा बनेगा वर्ल्ड क्लास शहर

सौ. सोशल मीडिया

शहर को विकसित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। जिस पर अगले तीन माह में काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि पिछले दिनों जमीन अधिग्रहण के लिए बोर्ड बैठक में एक हजार करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर उत्साहित है, जिसमें बिल्डरों ने ‘नया नोएडा’ को लेकर अपने प्रोजेक्ट तैयार कर प्राधिकरण से प्रोजेक्ट बनाने और प्लाट आवंटन के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह कर दिया है।

कहीं न कहीं ‘नया नोएडा’ को वैश्विक पटल पर अलग पहचान दिलाएगी। ‘नया नोएडा’ के बसाने में उच्च स्तरीय आधुनिक सुविधाएं जैसे आफिस, रिटेल, माल, हाउसिंग सोसायटी शामिल होने से तेजी विकास की रफ्तार बढ़गी।

रियल एस्टेट सेक्टर में नया कुछ देखने को मिलेगा। हर वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। दिल्ली एनसीआर में लोगों के बसने का सपना साकार होगा। यह नोएडा को अलग पहचान दिलाएगा। सीआरसी ग्रुप के मार्केटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट निदेशक सलिल कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने 87 गांवों को जोड़कर ‘नया नोएडा’ को बसाने की योजना है, जो रियल एस्टेट सेक्टर के वरदान सिद्ध होगा।

READ: New Noida-Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news