बिहार में होगा खेला! PM के फ़ोन का इंतजार कर रहे हैं नीतीश कुमार?

Trending बिहार राजनीति

Nitish Kumar: बिहार की राजनीति 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले एक बार फिर करवट ले रही है और जिस तरफ से वहां के नेताओं के बयान आ रहे हैं उसको देखकर लग रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। यही नहीं HAM पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने तो 30 जनवरी तक की डेड लाइन भी दे दी है, जिसके बाद से हर कोई ये कयास लगाने लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का अगला कदम क्या हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः जानिए कौन थे कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें मोदी सरकार ने की भारत रत्न देने की घोषणा

Pic Social media

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिहार के जननायक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Former CM Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देकर वहां के निचले तबके को सम्मान देने का काम किया है तो दूसरी तरफ कर्पूरी ठाकुर को दिए गए इस सम्मान का हर कोई सराहना कर रहा है।

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ कर दी तो दूसरी तरफ उन्होंने कर्पूरी जयंती के बहाने परिवारवाद पर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की तरह ही उन्होंने कभी भी अपने परिवार को राजनीति में बढ़ावा नहीं दिया।

नीतीश कुमार के द्वारा दिये गए परिवारवाद पर बयान के बाद इसके मायने हर पार्टी अपने अपने तरीक़े से निकाल रही है। बीजेपी जहां इस बयान को लालू परिवार पर हमला कह रही है।

तो क्या मोदी के कॉल का इंतजार कर रहे है नीतीश कुमार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर कहा नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे को फोन किया लेकिन मुझे कॉल नहीं किया। वैसे, नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांग को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लेकर वर्तमान सरकार तक को इसके लिए कहते रहे।

Pic Social media

नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के प्रति प्रेम और फोन कॉल नहीं करने की बात से हर किसी के मन मे बस एक ही सवाल है कि क्या नीतीश बाबू प्रधानमंत्री के फ़ोन का इंतजार कर रहे हैं ,अगर ऐसा है तो क्या नरेंद्र मोदी के फोन करने से दोनो के बीच की दूरियां खत्म हो जाएगी और क्या नीतीश कुमार आने वाले समय ने लोकसभा का चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे इसका जवाब तो फिलहाल कुछ समय बाद चल ही जायेगा लेकिन नीतीश कुमार का परिवारवाद पर हमला और प्रधानमंत्री के फ़ोन का इतंजार करना ये साबित करता है कि आने वाले समय में बिहार में जरूर कुछ बड़ा होने वाला है।