कैंसर के खिलाफ जंग में रूस को बड़ी सफलता, पुतिन बोले- हम वैक्सीन बनाने के करीब

Trending हेल्थ & ब्यूटी

कैंसर ( Cancer) का नाम सुनते ही एक ही ख्याल आता है कि इस बीमारी का तो कोई इलाज ही नहीं है, ये बीमारी जानलेवा है। ये बीमारी इतनी खतरनाक है की सालों से इसका इलाज अबतक न हो पाया है। अब जाकर कई सारे देश एक साथ मिलकर इस बीमारी का इलाज ढूंढने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वहीं, इस कड़ी में अब रूस ( Russia) से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, रूप कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद नजदीक पहुंच गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमार पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस के वैज्ञानिक कैंसर के लिए वैक्सीन बनाने के करीब हैं जो जल्द ही Cancer Patients के लिए उपलप्ध हो सकते हैं।

Putine ने साथ ही में ये कहा कि रूस कैंसर में टीके और न्यू जेनरेशन की इम्यूनोमॉड्यूलेटरी मेडिसिंस के निर्माण के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इम्यूनोमॉड्यूलेटर ऐसी मेडिसिंस हैं जो कि इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती हैं। ताकि किसी भी बीमारी से पेशेंट आसानी से लड़ सके। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जिस वैक्सीन को रूस बना रहा है वो किस टाइप के कैंसर के लिए है और ये किस तरह से काम करेगा।

ऐसे कौन से देश हैं जो vaccine पर काम कर रहे हैं

ऐसे कई सारे देश और कंपनियां हैं जो की कैंसर की वैक्सीन पर काम कर रही हैं। जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है। इसी के साथ यूके का टारगेट है कि साल 2030 तक दस हजार कैंसर पेशेंट्स तक पहुंचा जा सके।

माडर्ना और मर्क एंड कंपनी भी कैंसर की vaccine बना रही हैं। अगर ये सक्सेसफुल हो जाता है तो काफी हद तक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से नष्ट किया जा सकेगा।

जानिए कि कैंसर के खिलाफ फिलहाल कितनी vaccine मौजूद हैं

WHO यानी की विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, फिलहाल ह्यूमन पेपलोमावायरस के खिआफ छय लाइसेंसेड वैक्सीन मौजूद हैं। ह्यूमन पेपलोमावायरस सर्वाइकल कैंसर के साथ कई कैंसर की वजह बन सकते हैं। इसके अलावा हेपेटाइटिस बी के खिलाफ भी vaccine है जो लिवर कैंसर का कारण बन सकती हैं।