बैंककर्मियों को हर हफ़्ते मिलेगी 2 छुट्टी! पढ़िए पूरी डिटेल

TOP स्टोरी Trending

Bank Holidays: बैंककर्मयों के लिए खुशी की खबर है। अब बैंको में हर हफ्ते कर्मचारियों को 2 छुट्टी मिलेगी। सरकार जल्द ही सभी बैंको में शनिवार को छुट्टी घोषित करने पर फैसला ले सकती है। दरअसल, बैंकों में हफ्ते के 5 दिन के कार्य दिवस का प्रपोजल सरकार तक पहुंच गया है। इस विषय में राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) सुमित्रा बाल्मिक ने सदन में वित्त मंत्रालय से सवाल पूछे थे। इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने स्वीकार किया कि सप्ताह में 5 कार्यदिवस का प्रपोजल मिला है।
ये भी पढ़ेंः क्रिसमस डे कब मनाया जाता है? और क्यों मनाया जाता है?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः चीन की रहस्यमय बीमारी इन देशों तक पहुंची..अलर्ट पर भारत समेत कई देश

जानिए पूरी डिटेल

सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में राज्यसभा में पूछे गए सवाल के एक जवाब में इस बात को स्वीकार कर लिया है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की ओर से बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव सौंप दी गई है। आपको बता दें कि IBA देश के सरकारी बैंकों की मैनेजमेंट की बॉडी है।

क्या था सवाल

राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक (Sumitra Balmik) ने पूछा था कि क्या बैंकों में 5 दिवसीय कार्य योजना लागू करने के संबंध में बैंक यूनियन या भारतीय बैंक संघ यानी आईबीए द्वारा कोई मांग की गई है? इसे लागू करने की क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री ने कहा- हां, आईबीए ने सभी शनिवारों को बैंकिंग अवकाश घोषित करने का प्रपोजल दिया है। दिनांक 20.8.2015 के नोटिफिकेशन के अनुसार बैंकों के लिए हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। आपको बता दें कि सरकार यदि इस प्रस्ताव को पास करती है तो बैंक कर्मचारियों के अलावा ग्राहकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।

READ: Bank Holidays,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi