रिलायंस का प्लान..आपके पड़ोस में खुलेगी मुकेश अंबानी की दुकान

TOP स्टोरी Trending

Reliance: एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी अब भारत के छोटे शहरों के लिए एक खास प्लॉन लाने जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी में शुमार रिलायंस रिटेल पहली बार स्टोर फॉर्मेट में उतरने जा रही है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने छोटे शहरों और कस्बों में फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स (Fashion World by Trends) बैनर के तले 500 वैल्यू अपैरल रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ेंः फ्रीजर बन चुका है पहाड़ तो ऐसे करें ठीक, वरना फ्रिज हो जाएगा खराब

Pic Social Media

देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी पहली बार स्टोर फॉर्मेट में उतरने जा रही है। कंपनी फ्रेंजाइजी मॉडल के जरिए अपना विस्तार करेगी। इसमें उसका सीधा मुकाबला वी-मार्ट रिटेल जैसी तमाम कंपनियों से होगा। अभी रिलायंस ने सिलिगुड़ी, धुले और औरंगाबाद जैसे शहरों में पांच फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स स्टोर खोले हैं।

रिलायंस ने देश के कई छोटे शहरों में लगभग 2,600 ट्रेंड्स स्टोर्स खोल दिए हैं लेकिन फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स स्टोर इनसे पूरी तरह अलग होंगे। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि रिलायंस इस महीने 20 इस तरह के स्टोर खोलेगी और अगले साल 100 से भी ज्यादा स्टोर खोलेगी। ये स्टोर ज्यादातर ऐसे शहरों में खोले जाएंगे जहां ट्रेंड्स के स्टोर नहीं हैं। कुछ शहरों में एक से ज्यादा स्टोर भी खोले जा सकते हैं। ये स्टोर 5000 स्क्वायर फीट में फैले होंगे जबकि ट्रेंड्स का एरिया 8,000 से 24,000 स्क्वायर फीट तक रखा जाता है। इस बारे में रिलायंस रिटेल को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।

फ्रेंचाइजी रूट का फायदा

रिलायंस रिटेल देश की सबसे बडी अपैरल रिटेलर में से एक है। इसके पास मल्टीपल ब्रांड्स (Multiple Brands) के 4,000 से भी ज्यादा स्टोर हैं। ट्रेंड्स ब्रांड देश की सबसे बड़ी फैशन रिटेल चेन है। एक अधिकारी ने बताया कि नए स्टोर फॉर्मेट का विस्तार मुख्यतः फ्रेंचाइजी की तरफ से किया जाएगा। इससे रिलायंस को ब्रांडेड अपैरल में बिजनस-टु-बिजनस मार्केट बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। रिलायंस रिटेल ने हाल में 50 से भी अधिक एक्सक्लूसिव अपैरल ब्रांड्स लॉन्च किए हैं जिन्हें बी2बी चैनल के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा और बेचा जाएगा।