Ranji Trophy 2024: 26 छक्के,34 चौके और ठोक डाले 366 रन

क्रिकेट WC खेल

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने अरुणांचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के खिलाफ केवल 181 गेंद पर 366 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया है। तन्मय ने अपनी इस पारी में कुल 26 छक्के और 34 चौके लगा डाले जो आज से पहले किसी भी बल्लेबाज के द्वारा देखने को नहीं मिला था।
ये भी पढ़ेंः ‘सिक्सर किंग’ जडेजा ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड..अब कपिल देव पर नज़र

Pic Social Media

तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। तन्मय ने केवल 147 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। तन्मय ने इस मैच की अपनी 366 रनों की पारी के दौरान 26 छक्के लगाए जो किसी भी बल्लेबाजी द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक हैं। फर्स्ट क्लास मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने एक मैच में 23 छक्के लगाए थे। तन्मय ने इस मैच में 292 रन केवल चौके और छक्के से लगाए जो अपने आप मे एक विश्व रिकॉर्ड (World Records) है। इस मैच में तन्मय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने सिर्फ 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर लिया था।

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस मैच में अरुणांचल प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में केवल 172 रन बनाए थे जिसके जवाब में तन्मय अग्रवाल के 366 रन और राहुल सिंह के 185 की रन की बदौलत 59.3 ओवर में 10रन प्रति ओवर के हिसाब से 615 रन कूट डाले। इसके बाद 443 रन से पीछे होने के बाद अरुणांचल टीम की दूसरी पारी 256 रन पर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद की टीम ने पारी और 187 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली।