WTC Points Table में भारत को बड़ा नुकसान,हार के बाद भी AUS की बादशाहत कायम

क्रिकेट WC खेल

WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और अब टीम इंडिया पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर पहुँच गई है। तो वहीं वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपने ही घर मे 27 साल बाद हार झेलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः जोसेफ के तूफ़ान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया,वेस्टइंडीज को 30 साल बाद मिली जीत

Pic Social Media

प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 10 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से 6 में कंगारू टीम को जीत मिली है जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ साबित हुआ।

भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। टीम इंडिया ने अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं जिसमें 2 जीत और 2 हार हैं जबकि एक मुकाबला साउथ अफ्रीका दौरे पर ड्रॉ रहा था। इस स्थिति के बाद टीम इंडिया के लिए आगामी मुकाबले काफी अहम हो जाते हैं। यदि आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया वापसी करती है तो ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा स्थान हासिल कर सकती है।

Pic Social Media

ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीका जिसने अभी तक 2 मैच खेले हैं और एक मे जीत और एक मे हार के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर काबिज़ है।

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा। 5 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और टीम इंडिया ये मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के साथ साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वापसी करने की कोशिश करेगी।