Ind vs Eng: जायसवाल के शतक से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, 322 रन की बढ़त

क्रिकेट WC खेल

Ind vs Eng: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (Test Match) के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए है। जिसके बाद कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है। जबकि अभी भी 8 विकेट (Wicket) हाथ में है।
ये भी पढ़ेः केन विलियमसन के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग भी छूट गए पीछे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दूसरे दिन कहा खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (England) 35 ओवर में ही 207 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था। लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी महज 319 रन पर ही समेट दी। और 126 रनों की बढ़त बना ली।

इंग्लैंड के तरफ से कल 133 रन बनाकर नाबाद रहने वाले बेन डकेट सिर्फ 20 रन ही और जोड़ सके और 153 रन बनाकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का शिकार हो गए। बेन डकेट के अलावा सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स ही 41 रन बना सके बाकी कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका।

Pic Social Media

भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट मोहम्मद सिराजा (Mohammad Siraja) ने 4 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप और जड़ेजा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा बुमराह और अश्विन को भी 1-1 सफलता हाथ लगी।

Pic Social Media

126 रनों की बढ़त बनाने के बाद टीम को दूसरी पारी में पहला झटका 30 रनों के योगदान पर रोहित के रूप में गिरा लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रिटार्यड हट होने से पहले 104 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम इंडिया को मजबूत बढ़त दिलाई। जायसवाल के अलावा शुभमन गिल 65 रन बनाकर अभी भी नाबाद है। रजत पाटीदार दूसरी पारी में भी फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन चले गए।इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट लिए।