IPL के ब्रांड बने हार्दिक, 5 साल में बना ली इतनी संपति

क्रिकेट WC खेल

IPL: हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ साथ अब IPL के भी सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक बन गए हैं। हार्दिक पांड्या की अहमियत का पता इसी से लगाया जा सकता है कि उनको वापस लाने के लिए मुंबई (Mumbai) जैसी टीम हर कीमत चुकाने को तैयार थी और आखिरी कार 15 करोड़ की बड़ी राशि देकर गुजरात से उन्हें खरीद लिया।
ये भी पढ़ेंः T20-WC से पहले नेहरा ने रिंकू सिंह पर लगाया बड़ा दाव,कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः कोच राहुल द्रविड़ की सैलरी में करोड़ो का इजाफा, अब मिलेंगे इतने पैसे
2015 में सिर्फ 10 लाख रुपये की कीमत में खरीदे गए हार्दिक पांड्या आज करोडो की संपति के मालिक बन गए हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह है उनका खेल के प्रति अपना समर्पण, त्याग और बलिदान। हार्दिक पांड्या आज टीम इंडिया के वो खिलाड़ी है जिनके टीम में रहने से विरोधी खेमे में डर पैदा रहता है ,और उनके टीम में न रहने पर टीम इंडिया के कप्तान की मुसीबत बन जाती है प्लेयिंग 11 का चयन करने का।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जिस तरह क्रिकेट में ग्रोथ हुई हैं, उसी तरह उनकी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है। हार्दिक पांड्या की आज कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये हैं। पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है। उनकी ये कमाई आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली फीस से हैं। इसके अलावा वो काफी ब्रांड से जुड़े हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को हर वन-डे मैच में 20 लाख रुपये, टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। हार्दिक पांड्या की हर महीने की कमाई सिर्फ क्रिकेट से करीब 2 करोड़ रुपये की है।

हार्दिक पांड्या ने इसी साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) के दिन नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) के साथ जहां क्रिश्चियन वेडिंग की थी, तो 16 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इसे लेकर वो काफी चर्चा में रहे। हार्दिक ने गुजरात में एक आलीशान घर खरीदा था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये तक आंकी गई है।

Pic Social Media

इसके अलावा हार्दिक महंगी गाड़ियां भी रखने के लिए जाने जाते है। हार्दिक पांड्या के पास कई पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास लैम्बोर्गिनी (4 करोड़) से लेकर रोल्स रॉयस (6.15 करोड़) तक है। इसके अलावा अलावा Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep Compass, Mercedes G-wagon, Porsche Cayenne और Toyota Etios कार शामिल है।  जिनकी कीमत करोड़ो में है।

हार्दिक पंड्या आज Team India में सबसे चर्चित नामों में एक हैं। उनकी सफलता का सिलसिला साल 2016 में टी20 में और वनडे में डेब्यू के साथ शुरू हुआ था और आज भी बदस्तूर जारी है. जिस तेजी से उनका क्रिकेट करियर परवान चढ़ा, उसी रफ्तार से उनकी कमाई भी बढ़ती गई।आज हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से लेकर आईपीएल और कई बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांड बन चुके है।

Read  Hardik Pandya-Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi