इसी महीने होगा पंजाब का बजट सेशन..जानिए किन चीजों पर रहेगा फोकस मान सरकार का फोकस?

पंजाब

Punjab Budget Session Update: पंजाब का बजट सेशन इसी महीने होगा। किसान आंदोलन के बीच पंजाब सरकार (Punjab Government) बजट सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। क्योंकि मार्च के शुरू में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आचार संहिता भी लग सकती है। इस स्थिति में सरकार की कोशिश पहल के आधार पर सेशन (Session) करवाना है। बजट को लेकर मीटिंगों का दौर जारी है। आने वाले 1-2 दिनों में इसका ऐलान हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Punjab News: लोकसभा चुनाव के लिए EC की बड़ी तैयारी..कम वोटिंग वाले एरिया पर होगी खास नजर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
26 या 27 फरवरी को सेशन का आगाज हो सकता है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की स्थिति में सरकार की कोशिश पहल के आधार पर सेशन करवाना है। बजट को लेकर मीटिंगों का दौर जारी है। आने वाले 1-2 दिनों में इसका ऐलान हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य हरियाणा का बजट सेशन 20 फरवरी से शुरू होगा।

जानिए कैसा होगा बजट सेशन?

आपको बता दें कि अभी तक सरकार का फोकस किसी भी तरह किसानों की केंद्र से बातचीत सिरे चढ़ाने में लगा हुआ है। सरकार किसानों और केंद्र सरकार के बीच पुल का काम कर रही है। सीएम भगवंत मान खुद कह चुके हैं कि वह इन मीटिंगों में किसानों के वकील बनकर पक्ष रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक तो इस बार का बजट सेशन लंबा नहीं होगा। यह 2 से 3 दिन का हो सकता है।

लोगों के पक्ष में बजट सेशन होगा

मौजूदा सरकार का यह तीसरा बजट सेशन होगा। इस बजट सेशन को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि आने वाले समय में पंजाब सरकार को एक के बाद एक 3 चुनावों का सामना करना है। पहले लोकसभा चुनाव होंगे। इसके बाद निकाय व पंचायत चुनाव भी रहेंगे। ऐसे में यह बात तो साफ है कि बजट में लोगों पर किसी तरह का बोझ नहीं होगा। वहीं सरकार की कोशिश लोगों के दिल जीतने में रहेगी। इसके साथ ही सरकार बजट में कुछ भविष्य की योजनाओं का ऐलान भी करेगी।