Punjab News: जालंधर को सौगात..CM मान बोले विकास के रास्ते पर पंजाब

TOP स्टोरी पंजाब राजनीति

पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने आज जालंधर वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री मान ने आज नकोदर में 283 करोड़ रुपये की विकास प्रोजेक्टों की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने जच्चा-बच्चा अस्पताल के उद्घाटन समेत कई अन्य प्रोजेक्टों को हरी झंडी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।    

इस दौरान सीएम मान ने विरोधियों पर भी जमकर तंज कसा है। सीएम मान ने कहा कि पहले वाले तो  6-6 पेंशन लेते थे। जब उनकी सरकार आई तो उन्होंने एक विधायक एक पेंशन की योजना लागू की। वहीं, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल द्वारा निकाली जा रही ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह पंजाब बचाओ यात्रा नहीं है, वे परिवार बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। आखिर अब पंजाब को किससे बचाएं। आपके पास ही था करीब 20 महीने पहले पंजाब, जिसे बचाया है।

मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन साब ने 5 साल तक अपना मुंह तक नहीं खोला। वह तो अपने विधायकों के लिए दरवाजा तक नहीं खोलते थे।  इस अवसर पर हलका विधायक बीबी इंद्रजीत कौर मान, डी. सी. विशेष सारंगल और एस.एस.पी. जालंधर के देहाती मुखविंदर सिंह भुल्लर सहित कई अन्य राजनीतिक नेता भी मौजूद थे।