Punjab: पुलिसकर्मियों को लुधियाना कमिश्नर का सख्त आदेश..हीं माने तो…

पंजाब

Punjab News: पुलिसकर्मियों को लुधियाना कमिश्नर (Ludhiana Commissioner) ने सख्त आदेश जारी किया है। लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट से वेतन लेकर दूसरे जिलों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को लेकर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल (Kuldeep Singh Chahal) ने सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों (Employees) को तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बच्चों के Birth Certificate को लेकर जारी हुए सख्त Order..पढ़िए बड़ी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी (Policeman) या तो सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों के साथ ड्यूटी कर रहे हैं और इनमें से कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जो जिले से ट्रांसफर होकर जा चुके अधिकारियों के साथ बतौर गनमैन, चौथा श्रेणी कर्मचारी के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं।

ऐसे कर्मचारियों को जिले में ड्यूटी (Duty) पर लौटने का आदेश दिए गए है, नहीं तो उन्हें वेतन संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों को नोटिस (Notice) भी जारी कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस हेडक्वार्टर के आदेशों पर ही पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) के अधीन आते कर्मचारियों को बतौर गनमैन लगाया गया था पर विभाग से अनुमति लिए बिना कुछ कर्मचारी जिले से बाहर रहते हुए ड्यूटी दे रहे हैं, जबकि उन्हें वेतन लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दी जा रही है।

ये भी पढ़ेः Punjab के Schools को लेकर जारी हुआ सख्त ऑर्डर..पढ़िए पूरी खबर

सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मी (Policeman) दूसरे जिलों में तैनात आला अधिकारियों के साथ गनमैन के रूप में तैनात हैं। इन अधिकारियों को उस जिले के गनमैन मिल सकते हैं पर ट्रांसफर होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा अपने निजी कारणों के कारण उन्हें स्पेयर नहीं किया गया। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल (Kuldeep Singh Chahal) के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के कारण सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर ही सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।