Punjab के कई जिलों में झमाझम बारिश..IMD ने जारी की चेतावनी

पंजाब

Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। पंजाब (Punjab) में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम बदल गया है। तेज हवाओं के साथ कई जगह पर बारिश व ओले गिरे हैं। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट (Yellow-Orange Alert) जारी किया गया है। मानसा व संगरूर में येलो व शेष सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। IMD ने जारी की चेतावनी…
ये भी पढ़ेः Punjab की जनता के लिए अच्छी खबर..फिलहाल नहीं बढ़ेगी बिजली की दरें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आईएमडी (IMD) के अनुसार इस दौरान ओले गिरने, बिजली चमकने व 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, आंधी व तूफान चलने की संभावना है। ऐसे में राज्य के शहरों में न्यूनतम तापमान बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग की तरफ से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

Pic Social Media

इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से पंजाब के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है, इसमें पंजाब के किसानों को सलाह दी है कि जो फसल काट ली है, उसे सुरक्षित जगह पर संभालकर रख लें। मौसम विभाग के माहिरों की माने तो जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। 31 तारीख को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियापुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली के लिए येलो अलर्ट है। जबकि अन्य हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा।

Pic Social Media

राज्य में सबसे गर्म रहा पटियाला

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के औसत अधिकतम तापमान (Temperature) में 1.3 डिग्री की वृद्धि हुई है। लेकिन यह सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री ऊपर रहा है। राज्य में सबसे अधिक तापमान पटियाला में 35 डिग्री दर्ज किया गया। पूर्वी पंजाब पटियाला के साथ लगते हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है। जबकि, राज्य में लू की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान लुधियाना में 33.6 डिग्री, अमृतसर 32.4 डिग्री, रोपड़ में 32.5 डिग्री व गुरदासपुर में 31.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

यहां 60-70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार संगरूर, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खरड़ खमानों, लुधियाना पूर्वी, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, बलाचौर, नवांशहर, श्री आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल में बिजली और तूफान आने की संभावना है। यहां पर हवा की गति 60-70 किलोमीटर रहने की संभावना है।