चंडीगढ़ वालों के लिए सावधान करने वाली खबर..अगर ये काम किया तो भरना होगा भारी जुर्माना

पंजाब

Chandigarh News: चंडीगढ़ वालों के लिए सावधान करने वाली खबर है। अगर ये काम किया तो भारी जुर्माना (Fine) भरना होगा। गर्मियां शुरू होते ही चंडीगढ़ (Chandigarh) में पानी की मांग बढ़ने के साथ ही नगर निगम (Municipal Council) ने पानी बर्बाद करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसे लेकर 18 चेकिंग टीमें (Checking Teams) बनाई गई हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बच्चों के Birth Certificate को लेकर जारी हुए सख्त Order..पढ़िए बड़ी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये टीमें सुबह और शाम शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमेंगी और जो भी पानी बर्बाद (Water Wastage) करते हुए पाया जाएगा, उसका मौके पर ही 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। यह जानकारी चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने दी है।

उन्होंने चंडीगढ़ (Chandigarh) के लोगों से पानी की बर्बादी न करने की अपील की। नगर निगम की इन 18 टीमों में एसडीई सहित जेई और अन्य कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। शहर के अधिकांश हिस्सों में सुबह साढ़े 5 बजे पानी आता है। इसलिए टीमें भी सुबह 3 घंटे के लिए अलग-अलग हिस्सों में जाएंगी।

चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति गाड़ियों और यार्डों को ताजे पानी के साथ धोता या बगीचे में पानी देता पाया गया तो उसे कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा, बल्कि सीधे 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा।

ये भी पढ़ेः Punjab के Schools को लेकर जारी हुआ सख्त ऑर्डर..पढ़िए पूरी खबर

5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा

चालान का पैसा पानी के बिल (Bill) के साथ भेजी जाएगी। इसके अलावा यदि किसी के वाटर मीटर चैंबर (Water Meter Chamber) में लीकेज है या टंकी ओवरफ्लो हो रही है तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को 2 दिन का नोटिस दिया जाएगा। अगर 2 दिन के अंदर लीकेज बंद नहीं हुई तो 5 हजार रुपये का जुर्माना (Fine) भी लगाया जाएगा।