Punjab के वित्त मंत्री हरपाल चीमा का बड़ा बयान..बोले हमारी सरकार ने 80% वादों को किया पूरा

पंजाब

Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) का बड़ा बयान दिया है। वित्त मंत्री चीमा बोले हमारी सरकार ने 80 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पंजाब में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ेः सुखबीर बादल की पंजाब बचाओ यात्रा पर CM मान का तंज..बोले भगवान ने उनसे पंजाब को बचा लिया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करती है। यह लोकतंत्र का उत्सव है, हम सभी इसमे पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। आम आदमी पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़ने जा रही है। पंजाब (Punjab) को छोड़कर पार्टी ने पूरे देश में इंडिया ब्लॉक के साथ गठबंधन किया है। हमे पूरी उम्मीद है कि ‘आप’ इस बार चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।

गौर करने वाली बात है कि पंजाब में जब आम आदमी पार्टी के चुनावी अभियान की सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुरुआत की थी तो सीएम भगवंत मान ने भी दावा किया था कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की अगर आप हमारे सभी 13 उम्मीदवारों को जिताते हैं तो इससे हमे 13 हाथ और मिलेंगे जो संसद में पंजाब के लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे।